नई दिल्ली: इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण कल होगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा जिसे दुनिया के विभिन्न हिस्सों से देखा जा सकेगा. भारत में यह सिर्फ पूर्वी भाग में आंशिक रूप से दिखेगा. अमेरिका में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. 15 दिन पहले ही 25 अक्टूबर को चंद्रग्रहण लगा था. भारत में ग्रहण लगने के कारण इसका सूतक काल मान्य होगा.
साल का आखिरी चंद्रग्रहण कल यानी 8 नवंबर को शाम के 5 बजकर 20 मिनट में प्रारंभ होगा जो शाम के 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल लग जाएगा. संभावना है कि भारत में चंद्रग्रहण पटना, सिलीगुड़ी, कोलकाता, गुवाहाटी और रांची जैसे शहरों में देखा जा सकता है. अगर दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो यह यूरोप, एशिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर क्षेत्रों में दिखाई देगा.
भारत के शहरों में इतने बजे लगेगा चंद्रग्रहण
दिल्ली: शाम 5.28 बजे
लखनऊ: शाम 5.16 बजे
कोलकाता: शाम 4.52 बजे
पटना: शाम 5.00 बजे
शिमला: शाम 5.20 बजे
जयपुर: शाम 5.37 बजे
इंदौर: शाम 5.43 बजे
गांधीनगर: शाम 5.55 बजे
अमृतसर: शाम 5.32 बजे
देहरादून: शाम 5.22 बजे
अगला पूर्ण चंद्रग्रहण 14 मार्च, 2025 को होगा।
यह भी पढ़ें: लड़की पैदा होने पर नहीं लेते कोई फीस, ऐसा है डॉ. गणेश का ‘बेटी बचाओ जन-आंदोलन’