लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश में सहित देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित संभल, चित्रकूट समेत तमाम जिलों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा वहीं पुलिस पर पथराव भी किया. इस पूरे हंगामें में लखनऊ में 20 बाइक, 10 कार, 4 ओबी वैन परिवर्तन चौक इलाके में फूंक दी गईं. हिंसक होते प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान कांग्रेस और सपा के तमाम नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया. बता दें कि पूरे यूपी में धारा 144 लागू है.
प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर वसूला जाएगा हर्जाना
इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा, सभी उपद्रवी चिन्हित किए जा रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के द्वारा उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों की संपत्ति जप्त कर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का हर्जाना वसूला जाएगा. उपद्रवियों से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी छूट है.’
और हिंसक हो गया प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया .इसके बाद कैसरबाग में पार्टी कार्यालय के बाहर सपा ने विरोध प्रदर्शन किया. कई समाजिक संगठनों ने भी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन किया. इनको रोका गया तो प्रदर्शन करने वाले लोग पथराव करने लगे. इसके बाद बवाल बढ़ता गया और प्रदर्शनकारियों ने हसनगंज कोतवाली क्षेत्र की मदेयगंज पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम कांग्रेसी गिरफ्तार
कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू व कई अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.यहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी भांजी है.इसी तरह कलेक्ट्रेट व कैसरबाग क्षेत्र में सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है और गिरफ्तारी दी है.
दिप्रिंट से बातचीत में अजय लल्लू ने कहा, ‘सीएए का विरोध देशभर में चल रहा है. कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही थी लेकिन फिर भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यूपी में सरारसर तानाशाही चल रही है ये सरकार विरोध बर्दाश्त ही नहीं कर पा रही.’ कांग्रेस की विधानमंडल नेता मोना मिश्रा को ‘हाउस अरेस्ट’ कर लिया गया. बलरामपुर में प्रशासन ने सपा के कई पूर्व विधायकों और नेताओं को नजरबंद किया गया है.
मेट्रो स्टेशन करना पड़ा बंद
पुलिस के कहने पर लखनऊ मेट्रो ने केडी सिंंह मेट्रो स्टेशनों पर आवागमन बंद कर दिया. केडी सिंंह मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं, यहां पर ट्रेनें भी नहीं रुकी. लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन केडी सिंंह मेट्रो स्टेशन पर टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसी के साथ केडी सिंंह मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं.
संभल में फूंकी बस
संभल में सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य परिवहन की एक बस में आग लगा दी . वहीं चित्रकूट में नागरिकता कानून और महंगाई के विरोध में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो नाराज सपाइयों से पुलिस प्रशासन की नोकझोंक हो गई. इसके बाद सपाइयों ने गिरफ्तारी दी. वहीं उन्नाव कलेक्ट्रेट गेट के पास भी सपा कार्यकर्ता धरना दिया. लखीमपुर खीरी में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. इस पर सपाई भड़क गए और हंगामा करने लगे. बाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी.