scorecardresearch
Tuesday, 10 September, 2024
होमदेशअपराधदिल्ली में प्रेमी ने 6 महीने पहले की प्रेमिका की हत्या- 35 टुकड़े किए, पुलिस ने दबोचा

दिल्ली में प्रेमी ने 6 महीने पहले की प्रेमिका की हत्या- 35 टुकड़े किए, पुलिस ने दबोचा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान आफताब के रूप में हुई है, और मृतक श्रद्धा (28) दोनों मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम के दौरान मिले थे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 6 महीने पहले किए गए हत्या के एक मामले को हल करने का दावा किया है, और एक शख्स को अपनी 28 साल की लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. शख्स ने प्रेमिका की शव 35 टुकड़े किए राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास कई जगहों पर फेंक दिया. आरोपी 5 दिन के लिए पुलिस हिरासत में है.

साउथ डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली के एडिशनल डीएएसपी अंकित चौहान ने कहा, ‘एक शख्स और एक महिला मुंबई से यहां आए थे. यहां रहने के कुछ दिनों बाद मुंबई में महिला के पिता को पता चला कि वह गायब है. उन्होंने मुंबई पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली पाई गई थी.’

उन्होंने बताया कि वे महरौली पुलिस थाने आए और हमने तुरंत कार्रवाई शुरू की. उनके पास मुंबई में प्राइवेट जॉब थी और उस आदमी ने यहां काम करना शुरू कर दिया था. उसकी पहचान आफताब पूनावाला के रूप में हुई है. वे डेटिंग ऐप के माध्यम से एक साथ आए, मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में थे और यहां भी साथ रहे.

चौहान ने कहा कि वे अक्सर झगड़ते थे और आपा खो बैठते थे. शख्सने अपना आपा खो दिया और मई’ 22 में उसकी हत्या कर दी. उसने हमें बताया कि उसने उसके टुकड़े कर दिए और उसके हिस्सों को आस-पास के इलाकों में फेंक दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जांच जारी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान आफताब के रूप में हुई है, और मृतक श्रद्धा (28) उससे मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम के दौरान मिले थे. इस दौरान दोनों में प्यार हुआ जब उनके परिवारों ने उनके संबंधों को स्वीकार करने से मना कर दिया तब दोनों दिल्ली शिफ्ट हो गए और मेहरौली एरिया के छतरपुर में किराये के मकान में रहने लगे.

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने उसका तब मारा जब लड़की ने उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी.
18 मई को दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने उसका गला दबाकर मार दिया. उसने उसके बाद लड़की शव के 35 टुकड़े किए, एक फ्रीज खरीदा और उसमें उसे रखे रहा.

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने बाद में अगले 18 दिनों तक रात के समय दिल्ली और उसके आसपास के विभिन्न जगहों पर शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया.

मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपने माता-पिता से बात करना बंद कर दिया. उसके परिवार ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी चेक किया और इस दौरान कोई अपडेट नहीं पाया.

इससे संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद उसके पिता, विकास – पालघर (महाराष्ट्र) के निवासी, अपनी बेटी को देखने के लिए दिल्ली आए. जब वह उसके फ्लैट पर पहुंचे तो उसमें ताला लगा था.

इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को आरोपी आफताब के साथ अपनी बेटी के संबंध के बारे में भी बताया.

उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, आफताब का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और कहा कि वे अक्सर लड़ते थे क्योंकि श्रद्धा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी.

आरोपी के खिलाफ हत्या सहित आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस आगे की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: बच्चों को सुधरने का वातावरण और मौका दिया जाना जरूरी, बचपन में हो जाती हैं गलतियां


 

share & View comments