बघई, फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोज़ाबाद जिले के बघई गांव में सोमवार को रेगिस्तान के टिड्डों का झुंड छा गया. गांव के लोग अपने खेतों में भागे और अपनी फसलों पर बैठे टिड्डियों को डराने के लिए बर्तन पीटने लगे.
इस साल के शुरू में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने पूर्वी अफ्रीका, ईरान, पाकिस्तान और भारत में टिड्डों के बड़े हमले की चेतावनी के बाद से उत्तर भारत का अधिकांश भाग अलर्ट पर है.
अपनी गति और इसे बढ़ाने की क्षमता के कारण रेगिस्तानी टिड्डे को सबसे अधिक विनाशकारी प्रवासी कीटों में से जाना जाता है, ये टिड्डियां दिन में लगभग 150 किमी तक उड़ सकती हैं और आमतौर पर अपने शरीर के वजन जितना पौधों को खाती हैं.
दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन आपके लिए बघई में टिड्डी आक्रमण और इनसे निपटते स्थानीय लोगों की झलक दिखा रहे हैं.
(इस ख़बर को और तस्वीरों को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें )