scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशदिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- आखिरी हथियार का इस्तेमाल हो गया था जरूरी

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- आखिरी हथियार का इस्तेमाल हो गया था जरूरी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह दिल्ली के अंदर तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो लॉकडाउन लगाना जरूरी हो गया था. दिल्ली में अभी भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाय गया. अब राज्य में कोरोना को लेकर 3 मई तक पाबंदियां रहेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में इस (लॉकडाउन) के आखिरी हथियार का इस्तेमाल जरूरी हो गया था.

राज्य में कोरोनावायरस की मौजूदा हालात को लेकर केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह दिल्ली के अंदर तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो लॉकडाउन लगाना जरूरी हो गया था. दिल्ली में अभी भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए लॉकडाउन को अगले सोमवार, सुबह 5 बजे तक एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही है. ‘मैंने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है कि अगर आपके राज्य में Oxygen की possibility हो तो हमें इसे मुहैया करवाएं’

दिल्ली के सीएम ने कहा जिस तरह से यहां मामले बढ़ रहे हैं. उससे इस (लॉकडाउन) के आखिरी हथियार का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था.

सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन की स्थिति से संबंधित पोर्टल बनाया गया है, आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन उत्पादक, आपूर्तिकर्ता और अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर हर 2 घंटे में ये अपडेट किया जाएगा.

उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर कहा कि दिल्ली को 700 MT ऑक्सीजन की जरूरत है, केंद्र सरकार ने 10MT और बढ़ा कर हमें 490 MT ऑक्सीजन अलॉट की है. लेकिन केवल दिल्ली में 330 MT ही पहुंच पा रही है.

हमारे मंत्री, अधिकारी रातभर सप्लायर से बात कर अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

share & View comments