scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को स्थानीय कोर्ट ने दो दिन की ED की हिरासत में भेजा

ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को स्थानीय कोर्ट ने दो दिन की ED की हिरासत में भेजा

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चटर्जी को बैंकशाल अदालत में एक न्यायाधीश के सामने पेश किया गया. न्यायाधीश ने उन्हें दो दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिन की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है. हालांकि, चटर्जी को दिल में हार्ट पेन हुआ और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

ईडी ने मजिस्ट्रेट के सामने चटर्जी को सरकारी एसएसकेएम के बजाय कमांड अस्पताल ले जाने की अनुमति देने की प्रार्थना की है. हालांकि, कोर्ट ने चटर्जी को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने का आदेश दिया.

चटर्जी के वकील ने कहा, ‘पार्थ चटर्जी (पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री) की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें हार्ट पेन है. हमने मांग की कि अगर ईडी की हिरासत दी जाती है तो उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं दी जानी चाहिए.’

इससे पहले शुक्रवार को, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बंगाल के मंत्रियों पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी और कई अन्य लोगों के आवासों पर छापा मारा और अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपये की भारी नकदी बरामद की, जो पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी है.

जांच एजेंसी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के परिसर से कुल 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

नकदी के अलावा, घोटाले से जुड़े व्यक्तियों के विभिन्न परिसरों से कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड, संदिग्ध कंपनियों का विवरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी मुद्रा और सोना भी बरामद किया गया है.


यह भी पढ़ें : भारत में जोर पकड़ रहा ‘राइट टू बी फॉरगॉटन’, हाईकोर्ट ने कई याचिकाओं पर सुनाए फैसले


 

share & View comments