scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशAmritpal Singh arrested LIVE: बिना गोली चलाए पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की : CM केजरीवाल

Amritpal Singh arrested LIVE: बिना गोली चलाए पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की : CM केजरीवाल

मोगा के गांव रोड़े के गुरुद्वारा से पुलिस ने रविवार की सुबह अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया. पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से पुलिस उसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित की राज्यों में तलाश रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को 36 दिन बाद आखिरकार पंजाब पुलिस ने मोगा से गिरफ्तार कर लिया है.

मोगा के गांव रोड़े के गुरुद्वारा से पुलिस ने रविवार की सुबह अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया. पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से पुलिस उसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित की राज्यों में तलाश रही थी. छुपे होने के दौरान उसके कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहे थे जिसके बाद जब तक पुलिस उस जगह पहुंचती सिंह वहां से गायब हो चुका होता था.हालांकि अमृतपाल इस बीच दो बार सिखों के लिए वीडियो भी जारी कर चुका था और लोगों से एकजुट होने की दरख्वास्त भी करता रहा था.

रविवार को गिरफ्तार किए जाने से पहले उसने रोड़े के उस गुरुद्वारा साहिब से एक बार फिर लोगों को संबोधित किया था. यह जरनैल सिंह भिंडरावाला का गांव है.


2:36: सीएम भगवंत मान के बयान पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए हम वचनबध है.इसके लिए कठोर निर्णय लेने को भी हम तैयार हैं.

सीएम भगवंत मान साहिब ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया. बिना किसी रक्तपात और गोली चलाये पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की.

इस दौरान शांति बनाये रखने और पंजाब सरकार का साथ देने के लिए जनता का बहुत बहुत शुक्रिया.


2:12: उन्होंने आगे कहा मेरे पास कल रात पूरी सूचना आ गई थी. मैं पूरी रात नहीं सो पाया था. मैं हर 15-30 मिनट में जानकारी लेता रह रहा था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बन जाए.


2:09 PM: अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले- आज अमृतपाल सिंह 35 दिन बाद गिरफ़्तार हुआ है. जो लोग देश की अमन-शांति, क़ानून को तोडने की कोशिश करेंगे सिर्फ उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई होगी. मैं 3.5 करोड़ पंजाब वासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अमन-शांति को भंग नहीं होने दी.


11:37 AM- अमृतपाल की गिरफ़्तारी के बाद आप नेता संजय सिंह बोले, अमृतपाल की गिरफ़्तारी ने ये साबित कर दिया है कि पंजाब की आप सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी. हमने दिखा दिया कि ज़रूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम लेने की भी हिम्मत रखते हैं.


रोडे गांव को ही पुलिस ने घेर लिया था

10.13 AM- सुखचैन गिल आई जी पंजाब ने कहा, कि इंटेलीजेंस के इनपुट्स के बाद गिरफ्तार किया गया अमृतपाल को. उसने सरेंडर नहीं किया.

NSA के तहत अमृतपाल को सुबह 6.45 बजे गिरफ्तार किया गया.

सुखचैन सिंह गिल, चंडीगढ़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई आशंका नहीं है.

आईजी सुखचैन सिंह ने बताया कि अमृतपाल की पंजाब पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी. इसके बाद पंजाब पुलिस में रोडे गांव को पूरी तरह से घेर लिया था. उसके बाद अमृतपाल के पास कोई विकल्प नहीं रह गया था. आखिर में वह गुरुद्वारे के बाहर आ गया जहां से पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले वह गुरुद्वारे में संगत को संबोधित कर रहे थे.


9:35 AM- दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, पंजाब में पुरानी परेशानियां लंबे समय से हैं. पंजाब संवेदनशील राज्य है, ऐसे राज्य में गड़बड़ी का अंदेशा होता है तो सरकार संजीदा होकर उसे संभालती है. मुझे खुशी है कि उन्हें (अमृतपाल सिंह) गिरफ़्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस को शुभकामनाएं.


8:17 AM: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में संगत को संबोधित कर रहे थे.



7:45 AM: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी की पुष्टि की. वहीं उन्होंने ट्वीट कर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कोई भी फर्जी खबर साझा न करने का आग्रह किया.


7:26 AM- पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ़्तार किया.


share & View comments