scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजाने-माने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एन्ड्र्यू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत

जाने-माने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एन्ड्र्यू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत

इस साल होने वाली यह तीसरी घटना है जब किसी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर की अचानक मौत हो गई. इससे पहले शेन वार्न और रॉड मार्श की मौत हो गई थी.

Text Size:

क्वीन्सलैंडः जाने-माने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एन्ड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. दुर्घटना एलिस रीवर ब्रिज के पास हर्वे रेंड रोड पर हुई. क्वीन्सलैंड पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. उनकी उम्र 46 साल थी.

बता दें कि इस साल होने वाली यह तीसरी घटना है जब किसी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर की अचानक मौत हो गई. इससे पहले शेन वार्न और रॉड मार्श की मौत हो गई थी.

तमाम लोग दुख में डूब गए हैं और ट्विटर पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर जैसन नील गिलेस्पी ने उनकी मौत पर आश्चर्य जताया.

पूर्व टीममेट और फॉक्स क्रिकेट साथी एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा, ‘यह काफी दुखद है.’

सीनियर क्रिकेट जर्नलिस्ट रॉबर्ट क्रैडॉक के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन ऑल राउंडर की मौत शनिवार की रात को टॉन्सविल के बाहर करीब 50 किलोमीटर दूर हुई. क्वीन्सलैंड पुलिस के बयान के मुताबिक एंड्रयू कार में अकेले थे.

दुर्घटना के बाद पैरामेडिक्स की टीम मौके पर पहुंची लेकिन वो उन्हें बचा नहीं सकी. साइमंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले हैं.


यह भी पढ़ेंः मोदी ध्रुवीकरण वाली शख्सियत हैं और यह बुरी बात नहीं, मगर हमें तीन सवालों के जवाब चाहिए


 

share & View comments