scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशलोनी की घटना के मामले में UP पुलिस ने ट्विटर इंडिया MD को भेजा लीगल नोटिस

लोनी की घटना के मामले में UP पुलिस ने ट्विटर इंडिया MD को भेजा लीगल नोटिस

लीगल नोटिस के मुताबिक ट्विटर इंडिया के हेड को लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन आकर नोटिस प्राप्त होने के एक हफ्ते के भीतर अपना बयान दर्ज कराना होगा.

Text Size:

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को लोनी के वायरल वीडियो के मामले में लीगल नोटिस भेजा है. ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है.

लीगल नोटिस के मुताबिक उनसे लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन आकर नोटिस प्राप्त होने के एक हफ्ते के भीतर अपना बयान दर्ज कराना होगा.

भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि ‘ट्विटर के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा अपने ट्विटर हैंडल का प्रयोग करते हुए समाज में घृणा फैलाने के लिए भेजे गए मैसेज का ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया और ऐसे समाज विरोधी संदेशों को लगातार वायरल होने दिया गया.’

बता दें कि ट्विटर नए आईटी नियमों के मुताबिक अब इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. इसके बाद ट्विटर को सिर्फ एक ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं माना जाएगा जिस पर लोग अपने विचारों को प्रकट करते हैं बल्कि अब पोस्ट किए गए सभी मेसेजेज़ के लिए इसे जिम्मेदार माना जाएगा.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सेल ने कांग्रेस टूलकिट मामले में मनीष माहेश्वरी से पूछताछ की थी. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली ले लाडो सराय और गुरुग्राम के कार्यालयों में भी छापा मारा था.

लोनी मामले में पुलिस ने कन्फर्म किया है कि इसमें कोई भी कम्यूनल ऐंगल नहीं है. पुलिस ने अब तक पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही यह भी कहा है कि कुछ गलत तथ्यों को पेश करने के लिए शिकायतकर्ता के खिलाफ भी ऐक्शन लिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः नए IT नियमों के तहत ट्विटर पर पहली FIR, बुजुर्ग मुस्लिम पर पोस्ट को लेकर पत्रकारों पर भी मामला दर्ज


 

share & View comments