scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल, मनमोहन सिंह सहित नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, आज होगा अंतिम संस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल, मनमोहन सिंह सहित नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, आज होगा अंतिम संस्कार

मुखर्जी का सोमवार शाम को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल’ में निधन हो गया था. वह 84 वर्ष के थे. उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. उनका अंतिम संस्कार आज 2 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीएम मोदी, कांग्रेस-भाजपा के तमाम नेताओं, तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.

मुखर्जी का सोमवार शाम को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल’ में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उन्हें गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी.

अस्पताल से पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को आज उनके सरकारी निवास 10, राजाजी मार्ग लाया गया, जहां गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे लोधी रोड श्मशान घाट में होगा.

केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर 31 अगस्त से छह सितंबर तक सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी और सीपीआई (CPI) नेता डी राजा ने प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दिए.

वहीं भाजपा नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

आर्मी की ओर से भी प्रणब को शद्धांजलि दी गई है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे. देश के सर्वाधिक सम्मानित नेताओं में से एक मुखर्जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.

share & View comments