scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशकेजरीवाल के घर के बाहर 'तोड़फोड़' के आरोप में लॉ ग्रेजुएट, ई-कॉमर्स कर्मचारी समेत 8 लोग गिरफ्तार

केजरीवाल के घर के बाहर ‘तोड़फोड़’ के आरोप में लॉ ग्रेजुएट, ई-कॉमर्स कर्मचारी समेत 8 लोग गिरफ्तार

कथित तौर पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में 200 प्रदर्शनकारी, द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की उनकी टिप्पणी के विरोध में दिल्ली के सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा के युवा मोर्चा के विरोध के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने वाला एक छात्र, एक कानून स्नातक, एक कर्मचारी ई-कॉमर्स दिग्गज और पांच अन्य – जिनकी पहचान व्यवसायी और छात्रों के रूप में हुई है – को मामले में गिरफ्तार किया गया है.

कथित तौर पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में लगभग 200 प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिल्ली के सीएम के घर के बाहर जमा हो गई थी, यह लोग केजरीवाल की द कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे. द कश्मीर फाइल्स- कश्मीर पंडितों के पलायन पर आधारित एक फिल्म, जो कई राज्यों में कर मुक्त किए जाने के बाद राजनीतिक विवाद का विषय बन गई थी.

24 मार्च को, दिल्ली के सीएम ने विधानसभा में कहा था, ‘वे (भाजपा) मांग कर रहे हैं कि फिल्म को दिल्ली में कर-मुक्त घोषित किया जाए. इसे यूट्यूब पर अपलोड करें, मूवी फ्री हो जाएगी और हर कोई इसे देख सकेगा. कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और आप (भाजपा) फिल्म के पोस्टर चिपका रहे हैं.’

भाजयुमो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर बुधवार को केजरीवाल के आवास के बाहर बूम बैरियर को तोड़ दिया, मुख्य द्वार को लाल रंग से रंग दिया और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर दिया.

बुधवार के विरोध की अनुमति के लिए एक आवेदन पहले भाजपा पदाधिकारी हुकुम सिंह द्वारा दायर किया गया था, लेकिन उत्तर जिला पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

घटना के बाद, ‘अज्ञात व्यक्तियों’ के खिलाफ बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई, पुलिस ने धारा 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 353 (हमला या आपराधिक) लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए बल) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 3 और लोक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम की धारा 3 (स्वेच्छा से लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

डीसीपी (उत्तर), सागर सिंह कलसी ने गुरुवार को कहा, ‘हमने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हमने फुटेज से कुछ अन्य लोगों की पहचान की. लगभग 20 लोगों की पहचान की गई है और टीमों को छापेमारी के लिए भेजा गया है.’

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इस बीच कहा कि कथित तोड़फोड़ में तेजस्वी सूर्या की भूमिका की जांच की जा रही है. तेजस्वी सूर्या को पुलिस द्वारा एक्सेस किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारियों के साथ और मौके पर मौजूद स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ तत्काल पंजाब को दें, लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को सीएम भगवंत मान ने हवा दी


आठ गिरफ्तार कौन हैं

चालीस वर्षीय जितेंद्र बिष्ट, 38 वर्षीय नवीन कुमार, 35 वर्षीय बबलू कुमार, 28 वर्षीय राजू सिंह, 27 वर्षीय चंद्रकांत और प्रदीप तिवारी, 28 वर्षीय नीरज दीक्षित और सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बुधवार को हुई तोड़फोड़ के आरोप में अब तक 21 वर्षीय सनी कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सभी आठ दिल्ली के निवासी हैं और भाजयुमो के सदस्य हैं. दिप्रिंट आठों के परिवारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए फोन पर भी उनके पास पहुंचा.

चंद्रकांत के परिवार के अनुसार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स का छात्र कई वर्षों से भाजयुमो से संबद्ध है.

चंद्रकांत के भाई विकास ने कहा, ‘उन्हें सीएम केजरीवाल के बयानों के विरोध में मंगलवार रात अपने एक दोस्त का फोन आया. चंद्रकांत बीजेपी की यूथ विंग के ‘महामंत्री’ हैं. इससे पहले भी वह धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. उसे कल रात हमारे घर से उठा लिया गया था.’

तिवारी के भाई प्रियांश ने बताया कि लॉ ग्रेजुएट प्रदीप तिवारी के कई परिवार बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हैं.

प्रियांश ने कहा, ‘चूंकि प्रदीप बच्चा था, तब से वह आरएसएस और भाजपा से भी जुड़ा रहा है. पहले वह मंडल स्तर पर थे, फिर जिला स्तर पर चले गए. हमारे पिता भी आरएसएस से जुड़े रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे भाई ने मुझे बताया कि यह (बुधवार का विरोध) पार्टी द्वारा आयोजित किया गया था, और इरादा सीएम के आवास को घेरने का था. विरोध करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. यह सब तेजस्वी सूर्या की देखरेख में किया गया था.’

आरोपी के भाई ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर जरा भी चिंता नहीं दिखाई. प्रियांश ने कहा, ‘इकट्ठा होने का समय लगभग 10:00 बजे था. तेजस्वी सूर्या ने भाषण दिया और फिर विरोध मार्च शुरू हुआ. आए दिन विरोध और एफआईआर होती रहती है. राजनीति करनी है तो जेल भी जाना पड़ेगा. हम जल्द ही जमानत के लिए आवेदन करेंगे.’

तिवारी के परिवार ने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए आठ अन्य लोगों में से एक राजू उन्हें जानता था. प्रियांश ने कहा, ‘राजू का एक व्यवसाय है, वह भाजयुमो करोल बाग के उपाध्यक्ष हैं, प्रदीप अध्यक्ष हैं.’

पैंतीस वर्षीय बबलू कुमार के भाई प्यारेलाल ने स्वीकार किया कि बबलू भाजयुमो का सदस्य था, लेकिन विरोध की जानकारी से इनकार किया.

प्यारेलाल ने कहा, ‘वह (बबलू) पिछले कुछ सालों से भाजयुमो से जुड़े हुए हैं, लेकिन हम इस विरोध के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.’

दिप्रिंट अन्य चार गिरफ्तार किए गए – जितेंद्र सिंह, नवीन कुमार, सनी और नीरज के परिवारों तक फोन पर भी पहुंचा, लेकिन इस रिपोर्ट के प्रकाशन के समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई.

दिल्ली पुलिस के एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को दिप्रिंट को बताया कि ‘जितेंद्र सिंह एक निजी कंपनी में काम करता है, नवीन कुमार का व्यवसाय है, सनी दोनों छात्र हैं और अपने पिता की मदद करते हैं – एक फल विक्रेता, जबकि नीरज की एक निजी नौकरी है.’

बुधवार के विरोध के कुछ घंटों बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था, ‘हमला उन्हें (केजरीवाल) मारने की एक पूर्व नियोजित साजिश थी, देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा … वे पंजाब की हार के बाद परेशान हैं.’

इस बीच, सूर्या ने केजरीवाल से उनकी टिप्पणियों के लिए ‘बिना शर्त माफी’ की मांग की और चेतावनी दी कि इसके बिना, विरोध जारी रहेगा. सूर्या ने बुधवार की घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों (विधानसभा में) के नरसंहार का मजाक उड़ाया और उसका मजाक उड़ाया, उसके खिलाफ हमने विरोध प्रदर्शन किया.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : केजरीवाल ने स्टालिन को दिखाया दिल्ली का सरकार स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, कहा- इसमें राजनीति न तलाशें


 

share & View comments