scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशदेश में कोरोनावायरस के मामले 96 हजार के पार- 157 लोगों की मौत, 5 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोनावायरस के मामले 96 हजार के पार- 157 लोगों की मौत, 5 हजार से ज्यादा नए मामले

कोरोनावायरस के राजस्थान में कुल मामले 5,202, बिहार में 1,284 और असम में 9 नए मामलों के साथ संख्या 100 हो गई है. संक्रमितों में नौ वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कल 24 घंटे में कोरोनावायरस के कुल 5,242 मामले सामने आए हैं. 157 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुल मामलों की संख्या 96169 हजार हो गई है. इनमें से 56,3166 एक्टिव केस हैं और 36824 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि मौत के कुल आंकड़े 30,29 हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 160 हुई, संक्रमण के मामले 10,000 के पार पहुंचे हैं.

रविवार सुबह से लेकर अब तक हुई 157 मौतों में, 63 महाराष्ट्र में, 34 गुजरात में, 31 दिल्ली में, छह पश्चिम बंगाल में, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पांच-पांच, तमिलनाडु में चार, पंजाब में तीन और आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में अब तक हुई कुल 3,029 मौतों में, सबसे ज्यादा 1,198 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 659, मध्य प्रदेश में 248, पश्चिम बंगाल में 238, दिल्ली में 160, राजस्थान में 131, उत्तर प्रदेश में 104, तमिलनाडु में 78 और आंध्र प्रदेश में 50 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, कर्नाटक में मृतक संख्या 37, पंजाब में 35 और तेलंगाना में 34 हो गई है.

हरियाणा में बीमारी के कारण 14 लोगों की जान गई है. जम्मू-कश्मीर में 13 जबकि बिहार में आठ और केरल तथा ओडिशा में चार-चार लोगों की मौत हुई है.

झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन लोगों की जबकि असम में दो लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में पहले से मौजूद अन्य बीमारियों के चलते हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक अद्यतन डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 33,053 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 11,379 मामले गुजरात में, 11,224 मामले तमिलनाडु में, दिल्ली में 10,054, राजस्थान में 5,202, मध्य प्रदेश में 4,977 और उत्तर प्रदेश में 4,259 मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,677, आंध्र प्रदेश में 2,407 और पंजाब में 1,964 हो गए हैं.

तेलंगाना में मामले बढ़कर 1,551, बिहार में 1,262, जम्मू-कश्मीर में 1,183, कर्नाटक में 1,147 और हरियाणा में 910 हो गए हैं.

ओडिशा में अब तक संक्रमण के 828 मामले जबकि केरल में 601 मामले हैं. झारखंड में कुल 223 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि चंडीगढ़ में 191 लोग संक्रमित हैं.

त्रिपुरा में 167, असम में 101, उत्तराखंड में 92, छत्तीसगढ़ में 86, हिमाचल प्रदेश में 80 और लद्दाख में 43 मामले हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 33 मामले सामने आए हैं.

गोवा में कोविड-19 के 29 जबकि मेघालय और पुडुचेरी में 13-13 मामले सामने आए हैं.

मणिपुर में संक्रमण के सात मामले हैं. मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नगर हवेली में अब तक एक-एक मामला है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, 242 नये मामले सामने आये

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की रविवार को मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 131 हो गयी है. इस बीच, संक्रमण के 242 नये मामले आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 5,202 हो गये.

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात नौ बजे तक जयपुर में दो, भरतपुर—बीकानेर—कोटा में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही, राज्य में अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 131 हो गयी.

उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 11 रोगियों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

इस बीच, राज्य में रविवार दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 242 नये मामले सामने आए. इन 242 नये मामलों में 60 मामले राजधानी जयपुर से हैं.

बिहार में कोविड-19 से आठवीं मौत, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,284 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठवीं मौत हुई वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. राज्य में अभी तक कुल 1,284 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में आए कुल 106 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 57 मामले राजधानी पटना में आए हैं. प्रांतीय राजधानी में अभी तक राज्य में सबसे ज्यादा 163 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 125 मामलों के साथ मुंगेर दूसरे स्थान पर है.

मुंबई से बिहार पहुंचते ही बीमार पड़ने वाले 55 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की नमूने लिए जाने से पहले ही मौत हो गई और बाद में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है.

असम में कोविड-19 के नौ नए मामले, कुल मामले 100 हुए

असम में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 100 हो गए हैं. संक्रमितों में नौ वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जोरहट कस्बे के वार्ड नंबर तीन में रहने वाला एक बच्चा संक्रमित पाया गया है. वह दिल्ली से लौटा है. उसका जोरहट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है.

यह बच्चा राज्य में कोविड-19 का सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है. इस बच्चे के अलावा तीन और नाबालिगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में तीन मामले सारुसजई पृथक केन्द्र के हैं. इनमें से दो लोग मुंबई से लौटे थे और एक व्यक्ति बिहार से लौटा है.

चेन्नई से शनिवार को लौटा 28 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित पाया गया है. उसका भी जोरहट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है.

राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित 55 लोगों का उपचार चल रहा है. अब तक संक्रमण के 41 मरीज ठीक हो चुके हैं, दो मरीजों की मौत हो चुकी है और दो मरीज राज्य से बाहर चले गए है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments