scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगोवा में कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं, देश के 54 जिलों में नहीं नये मामले

गोवा में कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं, देश के 54 जिलों में नहीं नये मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड- 19 से 27 लोगों की मौत हुई है और 1334 नए मामले सामने आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से कायम तनाव और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश के कुछ हिस्सों से राहत भरी ख़बर आ रही है. गोवा में कोविड-19 का आख़िरी मरीज़ निगेटिव पाया गया है. वहीं, पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु से पिछले 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा दी गई जानकारी में ये बात सामने आई है कि वहां कोविड-19 का आख़िरी मरीज़ टेस्ट में निगेटव पाया गया है और 3 अप्रैल के बाद से राज्य में कोविड- 19 का कोई मामला सामने नहीं आया है. ये जानकारी उन्होंने एक ट्वीट करके दी.

ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘गोवा के लिए संतुष्टि और राहत की बात है कि राज्य में कोविड-19 का आख़िरी मरीज़ निगेटिव पाया गया है.’ इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों और उनकी टीम के अथक प्रयासों की सराहना की और जानकारी दी कि 3 अप्रैल के बाद से राज्य में कोई मामला सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी कोविड- 19 से 27 लोगों की मौत हुई है और 1334 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा, ‘कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,712 हो गई है और भारत में मरने वालों की संख्या 507 हो गई है.’

हालांकि, उन्होंने राहत भरी जानकारी देते हुए कहा कि पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु से पिछले 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 54 ज़िलों में भी पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. अग्रवाल ने कहा कि तब से अब तक कुल 2,231 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘ख़ास तौर से कोविड-19 के मरीज़ों का इलाज करने के लिए अब तक 775 हॉस्पिटल तैयार हैं और देशभर में इससे जुड़े 1389 सेंटर भी काम कर रहे हैं.’

इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने जानकारी दी कि अभी तक कुल 3,86,791 टेस्ट किए गए हैं. शुक्रवार को 37,173 टेस्ट किए गए. इनमें से आईसीएमआर नेटवर्क के लैब्स में 29,287 टेस्ट हुए हैं और 7,886 टेस्ट निजी लैब्स में किया गया है.  

गृह मंत्रालय की प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सामुदायिक टेस्टिंग के लिए धार्मिक नेताओं को साथ लाने की बात कही गई और समुदायों में मौजूद भ्रांतियों को दूर करने की सलाह दी गई है.

दुनियाभर में कोरोनावायरस से 160,000 से अधिक मौतें

दुनियाभर में कोरोनावायरस से 160,000 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिसमें से लगभग दो तिहाई यूरोप में हुई हैं. आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है.

सामने आये कुल 2,331,318 मामलों में कुल 160,502 मौतें हुई हैं. इनमें यूरोप में 101,398 मौतें और 1,151,820 संक्रमण के मामले शामिल हैं, यह महाद्वीप वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है.

अमेरिका ऐसा देश है जहां से सबसे अधिक मौतें सामने आयी हैं. अमेरिका में 39,090 मौतें हुई हैं, इसके बाद इटली में 23,227 मौतें, स्पेन में 20,453 मौतें, फ्रांस में 19,323 मौतें और ब्रिटेन में 15,464 मौतें हुई हैं.

share & View comments