scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशचुपचाप कर ली लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने शादी, नहीं बुलाया राजद के नेताओं को सिर्फ नजर आए अखिलेश

चुपचाप कर ली लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने शादी, नहीं बुलाया राजद के नेताओं को सिर्फ नजर आए अखिलेश

जानकारों का मानना है कि लालू यादव की खराब तबियत ने तेजस्वी की शादी को चुपचाप और लो प्रोफाइल रखने में अहम भूमिका निभाई. 

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली में एक बेहद निजी समारोह में अपने बचपन की दोस्त के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं. तेजस्वी के विवाह की खबर मिलते ही पटना स्थित राजद मुख्यालय में बृहस्पतिवार को जमकर जश्न मनाया गया.

तेजस्वी ने अपनी शादी में राजद के किसी बड़े नेता को आमंत्रित नहीं किया, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जरूर नजर आए. वहीं राजेडी के नेताओं में सिर्फ सांसद प्रेम गुप्ता मौजूद थे.

अपने छोटे बेटे की शादी में लालू यादव, मेहमानों में नजर आए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव/ट्विटर/ तेज प्रताप

बचपन की दोस्त रेचेल

बत्तीस वर्षीय पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने दिल्ली के एक फार्म हाउस में अपने माता-पिता राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव, अपने आठ भाई-बहनों, परिवार के अन्य सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में रेचेल आइरिस के साथ सात फेरे ले लिए.

रेचेल के संबंध में सिर्फ इतनी जानकारी उपलब्ध है कि वह हरियाणा के एक व्यावसायी की बेटी हैं और यह जोड़ा बचपन से एक-दूसरे को जानता है. खबर ये भी है कि दोनों डीपीएस आरके पुरम में साथ ही पढ़ते थे.

उनकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव बहन रोहिनी आचार्या भी शादी में शिरकत नहीं की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ हम नहीं हैं पास फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनों के साथ.’

वहीं शादी के समारोह में लाल कुर्ते में नजर आ रहे तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

तेज प्रताप ने कहा, ‘ जिंदगी की नई पारी की शुरुआत के लिए अर्जुन को अथाह आशीर्वाद.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘भगवान इस नई जोड़ी को ताउम्र दुनिया की हर खुशियों से नवाजें ऐसी कामना करता हूं.’

राजद विधायकों ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी की शादी की तस्वीरें साझा करके उन्हें बधाई दी है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस खुशी में मिठाई बांटत हुए कहा, ‘हमारे नेता ने अपनी शादी में धूमधाम ना करके एक मिसाल कायम की है.’

पत्रकारों के यह पूछने पर कि आखिरी समय तक शादी के बारे में जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की गई, सिंह ने कहा, ‘जरा सी भनक मिलने पर आप लोगों ने कल तूफान खड़ा कर दिया. सब कुछ बताने पर समारोह में भगदड़ मच जाती. तेजस्वी निश्चित रूप से ऐसा नहीं चाहते थे.’

बुधवार को तेजस्वी के सगाई करने की सूचना सार्वजनिक होने के साथ ही राजद में खुशियों की लहर दौड़ गई थी.

तेजस्वी की शादी के लिए कई करीबी परिवार वालों को भी आमंत्रित नहीं किया गया जिससे परिवार का एक वर्ग काफी नाराज है.

तेजस्वी के मामा साधु यादव ने कहा, ‘ मुझे इस शादी का कोई निमंत्रण नहीं मिला. मुझे तेज प्रताप की शादी का आमंत्रण तो मिला था.’ उन्होंने कहा,’ तेजस्वी के एक ईसाई से शादी करने पर यादव नाराज होंगे.’

लालू के छोटे भाई सुखदेव यादव ने हालांकि मीडिया से कहा कि पटना में रिसेप्शन होगा.


यह भी पढ़ें; लालू एंड संस- सहयोगी को हटाए जाने पर भड़के तेज प्रताप, तेजस्वी यादव पर बोला परोक्ष हमला


नहीं दिखीं तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या

तेजस्वी लालू-राबड़ी की नौ संतानों में आठवें और विवाह बंधन में बंधने वाले अंतिम हैं. हालांकि जिस सादगी के साथ उन्होंने विवाह किया, वह उनके अन्य भाई-बहनों की धूमधाम से हुई शादियों से बिल्कुल विपरीत था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी प्रसाद यादव के परिणय सूत्र में बंधने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि समाचारों के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष के आज दिल्ली में परिणय सूत्र में बंधने की उन्हें सूचना प्राप्त हुयी है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई.

हालांकि, एक व्यक्ति जो इस शादी के समारोह में नजर नहीं आई वह थीं तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या रॉय. तेज प्रताप द्वारा दायर तलाक की याचिका अभी भी पटना कोर्ट में लंबित है, जबकि सुलह की बात चल रही है.

लालू दिखे काफी बीमार

राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू यादव की तबियत लगातार ही खराब चल रही है. एक फोटो में वह अखिलेश यादव के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं जिसमें वह काफी बीमार नजर आ रहे हैं.  जानकारों का मानना है कि उनकी खराब तबियत ने भी तेजस्वी की शादी को चुपचाप और लो प्रोफाइल रखने में अहम भूमिका निभाई.

बता दें कि इससे पहले लालू यादव के सभी बच्चों की शादी बिहार में काफी धूम-धाम से की गई जिसमें सारी व्यवस्था तक चरमरा गई थी. तेज प्रताप की शादी में तो खाने को लेकर लूट ही मच गई थी.

सभी बच्चों की शादी में केवल वीआईपी ही नहीं आते थे बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी काफी जमावड़ा हुआ करता था.


यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव : सियासत की नई इबारत लिखने वाला कर्मयोगी


 

share & View comments