scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशसंसद सुरक्षा चूक मामले में मास्टर माइंड ललित झा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस बोली- हमले के बाद भाग गया था राजस्थान

संसद सुरक्षा चूक मामले में मास्टर माइंड ललित झा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस बोली- हमले के बाद भाग गया था राजस्थान

ललित झा बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा. वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में पूरी साजिश का मास्टरमाइंड ललित मोहन झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से भाग गया था और उसने राजस्थान के नागौर में अपने दो दोस्तों के साथ रात बिताई थी. पुलिस के मुताबिक इसके बाद वह दिल्ली आया.

शुरुआती जांच से दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, “ललित झा बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा. वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई. जब उसे पता चला कि पुलिस उसे ढूंढ रही है, तो वह बस से दिल्ली वापस आ गया.”

ललित झा बुधवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुख्य आरोपी है, जो संयोगवश 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी पर हुआ था.

झा को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ”ललित झा खुद ही थाने आ गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी.”

इस बीच, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों की सात दिन की हिरासत रिमांड मंजूर कर ली.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर ने गुरुवार को सभी चार आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी को जांच करने और उनके कृत्य के पीछे के वास्तविक उद्देश्यों का पता लगाने के लिए मुंबई, मैसूर और लखनऊ जाने की अनुमति दी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लखनऊ से विशेष जूते और मुंबई से कनस्तर खरीदे थे. यह एक सुनियोजित षड़यंत्र और भारत की संसद पर हमला था.

पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी ने एक पर्चा लिया और प्रधानमंत्री मोदी को लापता व्यक्ति घोषित किया और कहा कि जो व्यक्ति उसे ढूंढेगा उसे स्विस बैंक से पैसे दिए जाएंगे.

आरोपियों ने प्रधानमंत्री को घोषित अपराधी की तरह दिखाया. पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि उसने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और यूएपीए अधिनियम की कड़ी 16 (आतंकवाद) और 18 (आतंकवाद की साजिश) की धाराएं भी जोड़ी थीं.

सभी चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पेश किया गया, जिसने उनसे 15 दिन की हिरासत में पूछताछ की मांग की. चारों आरोपी व्यक्तियों – नीलम, अमोल, सागर शर्मा और मनोरंजन – को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जबकि दिल्ली पुलिस ने रिमांड याचिका दायर की.

उस घटना का विवरण साझा करते हुए, जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और अपने जूतों में छिपाकर रखा धुआं उड़ा दिया. दिल्ली पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “सभी आरोपी कल विजिटर पास का उपयोग करके संसद में दाखिल हुए और गैलरी से कूद गए, जिसके परिणामस्वरूप संसद की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हुई.”

इसके बाद पुलिस ने अपनी दलील में कहा कि आरोपियों को हिरासत में पूछताछ के लिए लखनऊ, मुंबई और मैसूर ले जाने की जरूरत है.

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि संसद में सुरक्षा उल्लंघन के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों ने घटना की सामान्य जिम्मेदारी ली है, उन्होंने कहा कि वे इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की जांच टीम को “रटे-रटाए जवाब” दे रहे थे.


यह भी पढ़ेंः संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने चारो आरोपियों को 7 दिन की हिरासत में भेजा


 

share & View comments