scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते 'सूरज' की मौत, चार महीने में आठवीं मौत

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते ‘सूरज’ की मौत, चार महीने में आठवीं मौत

इस साल मार्च से श्योपुर जिले के पार्क में मरने वाले चीतों की संख्या आठ हो गई है. तीन दिन पहले ही पार्क में अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की मौत हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में अफ्रीका से लाए गए नर चीता सूरज की शुक्रवार को मौत हो गई. वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इस साल मार्च से श्योपुर जिले के पार्क में मरने वाले चीतों की संख्या आठ हो गई है. तीन दिन पहले ही पार्क में अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की मौत हुई थी.

अधिकारी ने बताया कि सूरज को शुक्रवार सुबह एक निगरानी टीम ने पालपुर पूर्वी वन रेंज के मसावनी बीट में पड़ा हुआ पाया. उन्होंने बताया कि जब वे उसके पास गए तो उन्होंने देखा कि कीड़े उसकी गर्दन पर मंडरा रहे थे लेकिन वह फिर उठकर भाग गया.

अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सकों और वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और सुबह करीब नौ बजे चीता मृत पाया गया. उन्होंने कहा, “यह पहली बार है कि ओपन एरिया में किसी चीते की मौत हुई है.”

अधिकारी ने कहा कि उसकी पीठ और गर्दन पर चोट के निशान थे.

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में मंगलवार को तेजस चीते की मौत हो गई थी. नर चीता तेजस, को इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के केएनपी में लाया गया था.


यह भी पढ़ें: एमपी का नेपानगर जंगल नया युद्धक्षेत्र है. IPS, IFS, आदिवासी, कार्यकर्ता और माफिया के बीच जंग छिड़ी हुई है


share & View comments