scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशरीजीजू ने पृथ्वी विज्ञान और एसपी बघेल ने संभाला स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय, PM मोदी को कहा धन्यवाद

रीजीजू ने पृथ्वी विज्ञान और एसपी बघेल ने संभाला स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय, PM मोदी को कहा धन्यवाद

मेघवाल को स्वतंत्र प्रभार दिए जाने के बाद इस महत्वपूर्ण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में काम कर रहे सत्य पाल (एसपी) सिंह बघेल को हटाकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा सौंप दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला और उन्हें विभिन्न विभागों में कामकाज का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद कहा.

वहीं एसपी सिंह बघेल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर पदभार संभाला.

रीजीजू को विधि एवं न्याय मंत्री के पद से हटाकर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने अपने पूर्व मंत्रालय संबंधी प्रश्नों का उत्तर देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये प्रश्न अब प्रासंगिक नहीं है और वह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें न्यायपालिका से लगातार टकराव के कारण विधि मंत्री के पद से हटाया गया है, रीजीजू ने कहा, ‘‘पूर्व मंत्रालय से संबंधित प्रश्न मत पूछिए, क्योंकि वे अब प्रासंगिक नहीं हैं.’’

रीजीजू द्वारा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार संभाले जाने के अवसर पर भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र और अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार विश्वजीत सहाय भी उपस्थित थे.

सचिव एम रविचंद्रन सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जी-20 अनुसंधान एवं नवोन्मेष पहल समूह (आरआईआईजी) के सम्मेलन के लिए दीव में हैं.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में गुरुवार को चौंकाने वाले एक बदलाव के तहत किरेन रीजीजू को विधि एवं न्याय मंत्री के पद से हटाकर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का जिम्मा सौंप दिया गया. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अब देश के विधि व न्याय (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री बन गए हैं.

मेघवाल को स्वतंत्र प्रभार दिए जाने के बाद इस महत्वपूर्ण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में काम कर रहे सत्य पाल (एसपी) सिंह बघेल को हटाकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा सौंप दिया गया.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का पदभार संभालने पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस अपेक्षा, उम्मीद और आकांक्षाओं को लेकर मुझे ये नई जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं उनको धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं मनसुख मांडविया जी, अपनी सहकर्मी डॉ भारती प्रवीण पवार और विभाग के अधिकारी के पूरे सहयोग से जो मुझ से उम्मीद की गई है उस पर खड़ा उतरूंगा.


यहां पढ़ें: ‘SC से टकराव कम करने की कोशिश, चुनाव, क्षेत्रीय संतुलन’- मोदी सरकार ने कानून मंत्री रिजिजू को क्यों बदला


share & View comments