scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकेंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक चीन की तरफ मिले, वापस लाने की कोशिश जारी

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक चीन की तरफ मिले, वापस लाने की कोशिश जारी

रिजिजू ने कहा, उन्होंने (चीनी सेना) पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनकी तरफ मिले हैं. युवकों को वापस लाने पर काम जारी है.'

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक चीन की तरफ मिले हैं. युवकों को वापस लाने का काम जारी है.

पांच युवक शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में भारतीय-चीन सीमा से लापता हो गए थे.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया है कि ‘अरुणाचल प्रदेश के 5 ‘लापता’ लोगों के बारे में भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का चीनी सेना ने जवाब दिया है. रिजिजू ने कहा, उन्होंने (चीनी सेना) पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनकी तरफ मिले हैं. युवकों को वापस लाने पर काम जारी है.’

ये युवक सात सदस्यीय समूह का हिस्सा थे जो जंगल में शिकार के लिए गए थे. लेकिन, उनके परिवारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लापता होने की सूचना दी गई थी.

share & View comments