नई दिल्ली: पुलिस और सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा, बख्तरबंद गाड़ियां, सरकारी एसयूवी और बड़े होटल में आराम. प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर कई महीनों से ऐशो-आराम की जिंदगी काट रहे ठग किरण पटेल को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किरण ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) बताया था और जम्मू-कश्मीर के अधिकारी मान भी गए. बात यहीं तक नहीं रुकी, उन्होंने वहां के अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें भी कर डाली. घूमने का मन हुआ तो सबसे संवेदनशील इलाके एलओसी तक भी गया. वहां का मुआयना किया. रील्स बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके अलावा श्रीनगर के लाल चौक पर भी गया और सुरक्षाकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाई.
हैरत से जो यूँ, मेरी तरफ देख रहे हो..!!
लगता है कभी तुम ने, समुन्दर नहीं देखा….!!!! pic.twitter.com/2q4sdhC3lq— Dr. Kiran J Patel (@kiranpatel1977) February 15, 2023
काला चश्मा, सूट-बूट और रील्स
गुजरात के रहने वाले इस ठग के प्रभाव में जम्मू-कश्मीर के अधिकारी भी आ गए क्योंकि इसने बिल्कुल अधिकारियों की तरह कपड़े पहने थे और उसी तरह व्यवहार भी कर रहा था. साथ ही ट्विटर पर कई बड़ी हस्तियां भी उसे फॉलो कर रही थी जिसके कारण अधिकारी चकमा खा गए. उसकी सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने PSO जवान को तैनात किया था. जब इस मामले का भंडाफोड़ हुआ तो इसने पूरे जम्मू-कश्मीर पुलिस को शर्मसार कर दिया. लोग सवाल उठाने लगे कि प्रशासन से इस तरह की बड़ी चूक कैसे हुई. पुलिस ने उस धारा 419, 420, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है कि यह मामला पकड़ा क्यों नहीं गया.
The scenic valley of Gulmarg is a little piece of paradise cocooned by the mighty snow-clad mountains of the Pir Panjal range. Emerald green meadows, deep ravines and pine-forested hills make this meadow of flowers (the meaning of #Gulmarg) an ethereal sight.#Kashmir pic.twitter.com/XhPFUqWA6V
— Dr. Kiran J Patel (@bansijpatel) February 26, 2023
कौन हैं किरण पटेल
ठग किरण पटेल के बारे में कोई विशेष जानकारी तो नहीं है लेकिन उसके ट्विटर प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया से पीएचडी की है. साथ ही उन्होंने अपने प्रोफाइल पर लिखा है कि उन्होंने आईआईएम त्रिची से एमबीए किया है. इसके अलावा उन्होंने खुद को MTech और BE Computer बताया है. साथ ही उसने दावा किया है कि वह विश्लेषक, कैंपेन मैनेजर, विचारक, रणनीतिकार है.
यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रविरोधी टूलकिट गैंग का हिस्सा’, राहुल पर BJP लगातार हमलावर, नड्डा बोले- कांग्रेस देश विरोधी