scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकेरल में महिला चिकित्सकों ने OT के अंदर लंबी बांह की जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की मांगी अनुमति

केरल में महिला चिकित्सकों ने OT के अंदर लंबी बांह की जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की मांगी अनुमति

प्रिंसिपल ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्जनों और इन्फेक्शन कंट्रोल टीम की एक समिति गठित करेंगी और यह टीम तय करेगी कि यह संभव है या नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की सात महिला छात्रों ने प्रिंसिपल से संपर्क कर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के अंदर लंबी बांह वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की अनुमति मांगी है.

प्रिंसिपल ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्जनों और इन्फेक्शन कंट्रोल टीम की एक समिति गठित करेंगी. प्रिंसिपल ने कहा, यह टीम तय करेगी कि यह संभव है या नहीं.

बताए गए कारण के अनुसार, उनकी धार्मिक आस्था के तहत उन्हें हर समय अपना सिर ढंकना पड़ता है और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के अंदर हिजाब पहनना संभव नहीं है. इसलिए उन्होंने वैकल्पिक विकल्पों पर विचार किया.

प्रिंसिपल को इस मामले में 26 जून को अनुरोध प्राप्त हुआ.

प्रिंसिपल के अनुसार, उन्होंने छात्रों को समझाया कि यह कितना मुश्किल हो सकता है क्योंकि हर बार जब वे ओटी में प्रवेश करते हैं तो उन्हें कोहनी तक अपने हाथों को कीटाणुरहित करना होता है और फिर गाउन पहनना होता है. इसलिए लंबी आस्तीन पहनने में समस्या हो सकती है.

प्रिंसिपल के अनुसार किसी भी ओटी में जाने से पहले डॉक्टर्स या फिर किसी भी स्टाफ को अपने हाथ बार बार अच्छे से धोना पड़ता है ताकि मरीज़ तक किसी तरह का इन्फेक्शन न पहुंचे. लेकिन अगर स्टाफ लंबे बांह वाले कमीज पहनेंगे तो उन्हें बार बार कोहनी तक अपने हाथ धोने में दिक्कत होगी.

प्रिंसिपल ने कहा कि वह इस मामले को देखने के लिए सर्जनों और इन्फेक्शन कंट्रोल टीम की एक बैठक बुलाएंगी. हालांकि अनुरोध को ध्यान के रखते हुए इस मामले में फैसला किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे 149वें स्थान पर, चंद्रशेखर बोले- भारतीय विश्वविद्यालय वर्ल्ड क्लास


 

share & View comments