scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकेरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा- COVID की थर्ड वेव से निपटने की तैयारी कर रहे हैं

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा- COVID की थर्ड वेव से निपटने की तैयारी कर रहे हैं

विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जॉर्ज ने कहा कि कोविड को लेकर सतर्कता नहीं छोड़नी चाहिए.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि उनका विभाग कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, पांच साल में जीवन शैली से संबंधित बीमारियों को कम करना और चिकित्सा संस्थानों में सुधार करने जैसी पहल पर काम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत पर भी ध्यान दे रहा है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, केरल में दो और लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में जीका के कुल मामलों की संख्या 46 हो गई है. इनमें से पांच मरीजों का इलाज चल रहा है.

विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जॉर्ज ने कहा कि कोविड को लेकर सतर्कता नहीं छोड़नी चाहिए और इस संबंध में अस्पतालों को लैस किया जा रहा है और वायरस की किसी भी तीसरी लहर से निपटने के लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल में राज्य में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को कम करने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाया जाएगा और जिला और जनरल तालुक अस्पतालों को मजबूत किया जाएगा.

share & View comments