scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकेरल के मंदिर में गैर हिंदू को नहीं करने दिया परफॉर्म, कलाकार ने कहा- कला का कोई धर्म नहीं होता

केरल के मंदिर में गैर हिंदू को नहीं करने दिया परफॉर्म, कलाकार ने कहा- कला का कोई धर्म नहीं होता

सौम्या ने बताया, 'जब उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि मैं क्रिश्चियन हूं. तो फिर वे बोले कि गैर-हिंदू यहां परफॉर्म नहीं कर सकते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: केरल की एक कलाकार ने दावा किया है कि तिरुवंतपुरम के कूडलमानिक्यम मंदिर में उन्हें परफॉर्म करने से रोक दिया गया. मंदिर में एक डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था जहां सौम्या सुकुमारन को भाग नहीं लेने देने दिया क्योंकि वह हिंदू नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि मैं क्रिश्चियन हूं. तो फिर वे बोले कि गैर-हिंदू यहां परफॉर्म नहीं कर सकते हैं.’

वो बताती हैं, ‘मैंने उनसे कहा कि मेरे पिता हिंदू थे लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना धर्म बदल लिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर परफॉर्म करने की जगह मंदिर से बाहर होती तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन चूंकि यह प्रोग्राम मंदिर के अंदर हो रहा है इसलिए मुश्किल है. फिर मैं पीछे हट गई. ‘

सौम्या बताती है कि यह दिक्कत उन्हें सिर्फ हिंदू धर्म में ही नहीं बल्कि अपने धर्म में भी देखने को मिली है. वो कहती हैं, ‘कला का कोई धर्म नहीं होता. अगर कलाकार किसी धर्म के होते तो हम सब केवल भक्ति गीतों पर ही परफॉर्म करते… मुझे अपने समुदाय से भी शिकायतें हैं. मुझे चर्च से धार्मिक सेवाओं से वंचित कर दिया गया था क्योंकि मैंने एक हिंदू भक्ति गीत पर मंदिरों में प्रदर्शन किया था.’


यह भी पढ़ें: जब तक जनता ‘राजनीतिक उपभोक्ता’ बनी रहेगी, उसे ऐसे ही महंगाई झेलनी पड़ेगी!


 

share & View comments