scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकिसान की आत्महत्या से आहत राहुल, केरल सीएम को लिखा खत, विजयन बोले- संसद में उठाएं आवाज

किसान की आत्महत्या से आहत राहुल, केरल सीएम को लिखा खत, विजयन बोले- संसद में उठाएं आवाज

'आप मेरी बात से सहमत होंगे कि पूरे देश के किसानों को खेती के लिए ली जाने वाली राशि का बैंक में वापसी भुगतान करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अभी अभी बने संसदीय क्षेत्र वायनाड में किसान वीडी दिनेश कुमार ने आत्महत्या कर ली. किसान की आत्महत्या के बाद राहुल ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर मृतक किसान के परिवार वालों की आर्थिक मदद के साथ-साथ उन्हें इस मामले की जांच जल्द से जल्द कराने के लिए एक खत लिखा था. शनिवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राहुल के खत का जवाब देते हुए डिटेल इन्क्वायरी कराए जाने की बात कही है.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राहुल को जवाबी खत 31 मई को लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने इस मामले में जिलाधिकारी से मामले की गहन जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने आगे लिखा है कि केरल सरकार लगातार किसानों की मदद करने में लगी है और इस साल के आखिर तक हमने किसान लोन की राशि लेने पर भी रोक लगा दी है.

देशभर के किसानों के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए विजयन ने आगे लिखा है, ‘आप मेरी बात से सहमत होंगे कि पूरे देश के किसानों को खेती के लिए ली जाने वाली राशि का बैंक में वापसी भुगतान करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों के इस मामले को संसद में उठाए जाने की जरुरत है और मुझे उम्मीद है कि आप इसमें हमारी मदद करेंगे. जिससे कि न केवल केरल के बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों को राहत मिलेगी. विजयन ने अपने खत में लिखा है,’ मैंने जिलाधिकारी से गहन जांच करके सरकार के पास एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. जिसमें आर्थिक मदद भी शामिल है.’

राहुल ने खत में लिखा था

बता दें कि राहुल गांधी ने किसान वीडी दिनेश की आत्महत्या किए जाने पर मुख्यमंत्री से कहा था, ‘मैं वायनाड के पनामारान पंचायत के नीरवरम गांव में किसान वीडी दिनेश कुमार की आत्महत्या की खबर से बहुत दुखी हूं. उनकी पत्नी श्रीमती सुजिता से पता चला कि दिनेश कर्ज न चुका पाने की वजह से परेशान थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली.

बता दें कि जांच की बात कहते हुए किसान के परिवार की आर्थिक मदद किए जाने की बात कही है. राहुल सात जून को दो दिन के लिए वायनाड के दौरे पर जाएंगे और मतदाताओं को धन्यवाद करेंगे.

share & View comments