scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशकेजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट घटाकर 16.75% किया, सिसोदिया ने कहा- 'डीजल अब एनसीआर में सबसे सस्ता हो जाएगा'

केजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट घटाकर 16.75% किया, सिसोदिया ने कहा- ‘डीजल अब एनसीआर में सबसे सस्ता हो जाएगा’

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारने में अभी कई चुनौतियां सामने हैं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है. इससे राजधानी में डीजल कीमतों में 8.36 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया.

केजरीवाल ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैट में कटौती के बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे.

बता दें कि मई महीने में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट की दर 27% से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था वहीं डीजल पर वैट की दर को 16.75% से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारने में अभी कई चुनौतियां सामने हैं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे.

उन्होंने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे.

दिल्ली सरकार के फैसले पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘आज अरविंद केजरीवाल जी के इस फ़ैसले से दिल्ली में डीज़ल अब एनसीआर में सबसे सस्ता हो जाएगा.’

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना संकट में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का ऐतिहासिक फ़ैसला जनता को महंगाई से बड़ी राहत. डीज़ल के दामों में 8.36 रु की भारी कटौती, केन्द्र की भाजपा सरकार भी डीज़ल के टैक्स में कटौती करके जनता को राहत दे.’


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सात पूर्व जजों ने प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना का नोटिस वापस लेने का समर्थन किया


(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments