नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में कोरावायरस बढ़ते मामलों को देखते सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद लेकर ऐसे सभी लोगों की जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं. उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे. ये जांच की जाएगी कि वो अपने घर में क्वारेंटाइन हैं या नहीं.
" 11084 phone numbers were already handed over to the police & today 14,345 will be sent to trace whether they have been adhering to the quarantine.
Strict actions will be take against those who did not adhere to the orders. : CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/E0TbWC1Z3e
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2020
केजरीवाल ने कहा कि कल हम लोगों ने 11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए थे और आज 14,345 नंबरों को यह पता लगाने के लिए भेजा जाएगा कि वे क्वारेंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं
‘हम कोरोना संदिग्धों के सेलफोन स्थान को ट्रैक कर रहे हैं. संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क करने वाले सभी लोगों को ट्रैक किया जा रहा है और तुरंत क्वारेंटाइन किया जा रहा है.’
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘आज महीने का पहला दिन है. कई कर्मचारियों का वेतन बंद कार्यालयों की वजह से अटका हुआ है. हमने प्रत्येक संगठन से 2 लोगों के लिए पास जारी करने का फैसला किया है जो सभी के वेतन जारी करेंगे.’
"Today is first day of the month. Salaries of many employees are stuck because of the closed offices. We have decided to issue pass for 2 people from each organisation who will release everyone's salary." : CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/XxrfF41fWA
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2020
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी की मौत कोरोना वारयस के मरीजों की देखभाल के दौरान होती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रूपये की रकम दी जाएगी.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 112 पॉजिटिव हैं बाकि संदिग्ध. 112में से एक वेंटिलेटर पर 2ऑक्सीजन पर बाकी 109 की स्थिति सामान्य है. मरकज़ से निकाले गए 536लोगों को अस्पताल में भर्ती और 1810लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 120 में से 49 लोग विदेशों से आए थे और 24 लोग मरकज़ से निकले हैं. 29 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेशों से आए लोगों के परिवार के सदस्य थे कोरोना के इस तरह के फैलाव को लोकल ट्रांसमिशन कहते हैं. कोरोना अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में नहीं गया है.