scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस घरों में क्वारेंटाइन लोगों के फोन करेगी ट्रेस, पता करेगी आदेश का उल्लंघन तो नहीं: केजरीवाल

दिल्ली पुलिस घरों में क्वारेंटाइन लोगों के फोन करेगी ट्रेस, पता करेगी आदेश का उल्लंघन तो नहीं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की मदद से ऐसे सभी लोगों का जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं, उनकी जांच की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में कोरावायरस बढ़ते मामलों को देखते सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद लेकर ऐसे सभी लोगों की जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं. उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे. ये जांच की जाएगी कि वो अपने घर में क्वारेंटाइन हैं या नहीं.

केजरीवाल ने कहा कि कल हम लोगों ने 11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए थे और आज 14,345 नंबरों को यह पता लगाने के लिए भेजा जाएगा कि वे क्वारेंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं

‘हम कोरोना संदिग्धों के सेलफोन स्थान को ट्रैक कर रहे हैं. संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क करने वाले सभी लोगों को ट्रैक किया जा रहा है और तुरंत क्वारेंटाइन किया जा रहा है.’

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘आज महीने का पहला दिन है. कई कर्मचारियों का वेतन बंद कार्यालयों की वजह से अटका हुआ है. हमने प्रत्येक संगठन से 2 लोगों के लिए पास जारी करने का फैसला किया है जो सभी के वेतन जारी करेंगे.’

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी की मौत कोरोना वारयस के मरीजों की देखभाल के दौरान होती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रूपये की रकम दी जाएगी.

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 112 पॉजिटिव हैं बाकि संदिग्ध. 112में से एक वेंटिलेटर पर 2ऑक्सीजन पर बाकी 109 की स्थिति सामान्य है. मरकज़ से निकाले गए 536लोगों को अस्पताल में भर्ती और 1810लोगों को क्वारंटीन किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 120 में से 49 लोग विदेशों से आए थे और 24 लोग मरकज़ से निकले हैं. 29 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेशों से आए लोगों के परिवार के सदस्य थे कोरोना के इस तरह के फैलाव को लोकल ट्रांसमिशन कहते हैं. कोरोना अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में नहीं गया है.

share & View comments