scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशतस्वीरों में 2021 पार्ट 2- कोविड में दिनभर जलते शव, 2 राज्यों की पुलिस में झड़प और ऐसी कई घटनाएं

तस्वीरों में 2021 पार्ट 2- कोविड में दिनभर जलते शव, 2 राज्यों की पुलिस में झड़प और ऐसी कई घटनाएं

मणिपुर में एक आतंकवादी हमले में असम राइफल्स का एक कर्नल अपनी पत्नी, बेटे और चार अन्य सैनिकों के साथ शहीद हो गये. इस साल लखीमपुर खीरी कांड भी देखने को मिला, जो हफ्तों तक सुर्खियों में रहा.

Text Size:

नई दिल्ली: 2021 में, कोविड की दूसरी लहर के थपेडों से जूझता रहा. देखते ही देखते वायरस जंगल में लगी आग की तरह फैल गया, और अस्पताल मे बिस्तर, दवाओं व ऑक्सीजन की कमी हो गई. अनगिनत लोगों ने सांस लेने के लिए हांफते हुए अपनी जान गंवा दी. यहां तक कि कुछ लोगों को इलाज मिल पाता उससे पहले ही जान चली गई.

अस्पतालों, श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में दिल दहला देने वाले मंज़र देखने को मिले, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दुखी मन से अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई दी. श्मशान और कब्रिस्तान में लाशों को जलाने के लिए चौबीसों घंटे काम करते थे. श्मशान घाट में अक्सर एक ही समय में कई चिताएं जलती थीं.

देश में दूसरी कोविड लहर से तबाही मचते ही सरकार ने अपने टीकाकरण कार्यक्रम को तेज कर दिया, और इसे दूर दराज इलाकों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन-रात काम किया.

कोविड से दूर, मीडिया में कई अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं छाई रहीं, जैसे- काशी विश्वनाथ धाम परियोजना – जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पसंदीदा परियोजना है और जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था. 5 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले इस परियोजना का उद्देश्य काशी विश्वनाथ मंदिर शिव के मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है. पीएम ने इस महीने की शुरुआत में परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था.

सबसे बड़ी खबरों में से एक थी पूर्वोत्तर में दो राज्यों की पुलिस बलों के बीच हुई झड़प. असम और मिजोरम पुलिस के बीच झड़प में छह कर्मियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए.

इस बीच, मणिपुर में एक आतंकवादी हमले में चार सैनिकों के साथ असम राइफल्स के एक कर्नल शहीद हो गए.  इस टकराहट का विशेष रूप से दिल दहला देने वाला तथ्य यह है कि हमले में कर्नल की पत्नी और आठ साल के बेटे की भी मौत हो गई थी.

कश्मीर से भी कई बड़ी कहानी सामने आई. नागरिकों की हत्याओं के अलावा, नवंबर में हैदरपोरा में एक मुठभेड़ को लेकर एक बड़ा विवाद छिड़ गया, जिसके कारण एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी और तीन स्थानीय निवासियों की मौत हो गई, इनमें से दो पर पुलिस ने आतंकवादियों से संबंध होने का आरोप लगाया था. हालांकि, तीनों के परिवारों ने उन्हें बेकसूर बताया है. मामले में जांच की जा रही है.

दिप्रिंट के राष्ट्रीय फोटो संपादक प्रवीण जैन के नज़रिए से इनमें से कुछ घटनाओं पर एक नज़र डालें.

Family members stand between burning pyres at the Seemapuri crematorium | Praveen Jain | ThePrint
दिल्ली के सीमापुरी श्मशान घाट में चिता के पास शोक मनाते परिजन. दूसरी कोविड लहर के दौरान, श्मशान घाट में अक्सर एक ही समय में कई चिताएं जलती थीं. प्रवीण जैन | दिप्रिंट
A woman grieves after the death of a family member at Isanpur crematorium | Photo: Praveen Jain | ThePrint
मई में अहमदाबाद के इसानपुर श्मशान में परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद दुखी एक महिला | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
| Photo: Praveen Jain | ThePrint
गुजरात में एक श्मशान घाट की चिमनी से लगातार धुंआ उठता हुआ क्योंकि एम्बुलेंस कतार में कोविड पीड़ितों के शवों की प्रतीक्षा कर रही हैं | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
The Mizoram Police post (left) and the Assam border post at Kulichera are separated by just a nullah | Photo: Praveen Jain | ThePrint
एक नाला वह सब है जो मिजोरम पुलिस चौकी (बाएं) और कुलिचेरा में असम सीमा चौकी के बीच स्थित है. जुलाई में, मिजोरम पुलिस द्वारा बनाई गई एक चौकी के कारण उनके और उनके असम समकक्षों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें छह कर्मियों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे. जबकि मिजोरम पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने ‘अपने क्षेत्र को सुरक्षित’ करने के लिए पोस्ट का निर्माण किया, असम पुलिस ने दावा किया कि पोस्ट एक इनर लाइन फॉरेस्ट रिजर्व क्षेत्र में बनाया जा रहा था, जो कि अवैध था | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
The post constructed by Mizoram Police at the disputed site | Photo: Praveen Jain | ThePrint
विवादित स्थल पर मिजोरम पुलिस द्वारा बनाई गई चौकी | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Soldier R.P. Meena’s daughter lays flowers on the coffin carrying his body at Imphal airport Sunday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
इंफाल एयरपोर्ट पर सैनिक आरपी मीणा की बेटी ने उनके ताबूत पर फूल चढ़ाए. मीणा नवंबर में मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में घात लगाकर मारे गए सैनिकों में शामिल थे | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
A team of healthcare workers on their way to a vaccination drive in Kashmir's Naranag village in Ganderbal district | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कश्मीर के गांदरबल जिले के नारानाग गांव में टीकाकरण अभियान चलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
A medical team, including Asha workers, at a vaccination centre in Srinagar’s Abidal | Photo: Praveen Jain | ThePrint
श्रीनगर के एबाइडल में एक टीकाकरण केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं सहित एक चिकित्सा दल | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Altaf Bhatt's widow Mariyam with her daughter Nyfa grieving at their house in Srinagar. | Photo: Praveen Jain/ThePrint
अल्ताफ भट की विधवा मरियम, जो हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए नागरिकों में से एक थी, और उसकी बेटी न्याफा श्रीनगर में अपने घर पर शोक मनाती है | फोटो: प्रवीण जैन / दिप्रिंट
Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir Manoj Sinha at his residence, the Raj Bhawan | Photo: Praveen Jain | ThePrint
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने आवास राजभवन में | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Construction workers carrying out work at the main gate of the Kashi Vishwanath Dham Project | Photo: Praveen Jain | ThePrint
निर्माण श्रमिकों ने काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के मुख्य द्वार पर फिनिशिंग टच दिया. परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन दिसंबर की शुरुआत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
A construction worker at the Kashi Vishwanath Dham site | Photo: Praveen Jain | ThePrint
काशी विश्वनाथ पुनर्विकास परियोजना में शामिल निर्माण श्रमिक | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Families of those killed wait outside the mortuary of the district hospital in Lakhimpur Kheri | Photo: Praveen Jain | ThePrint
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर इंतजार कर रहे हैं. अक्टूबर में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के तिकोनिया गांव में कथित तौर पर विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें मंत्री के काफिले के कुछ सदस्य भी शामिल थे. मामले का मुख्य आरोपी आशीष फिलहाल पुलिस हिरासत में है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Journalists were given special access to the Ram Janmabhoomi, where the Ram Temple is currently under construction | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पत्रकारों को अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल तक विशेष पहुंच प्रदान की गई, जहां वर्तमान में राम मंदिर निर्माणाधीन है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma with daughter Kaiyyan at their residence in Shillong | Photo: Praveen Jain | ThePrint
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा अपनी बेटी कैयान के साथ शिलांग स्थित अपने आवास पर | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
CM Mamata Banerjee addressing her last election rally at Jadu Babu Bazaar Sunday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सितंबर में भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के जादू बाबू बाजार में अपनी आखिरी उपचुनाव रैली को संबोधित करती हैं | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi receives Russian President Vladimir Putin at Hyderabad House| Photo: Praveen Jain | ThePrint
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर की शुरुआत में हैदराबाद हाउस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगवानी करते हैं | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav adjusts his cap as he arrives to support the suspended Rajya Sabha MPs who have been staging a protest near a statue of Mahatma Gandhi in the Parliament complex | Photo: Praveen Jain | ThePrint
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिसंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा के पास विरोध करने वाले निलंबित राज्यसभा सांसदों का समर्थन करने के लिए आते ही अपनी टोपी को समायोजित कर लिया | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

(इसको अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी देखें: कोरोना की दूसरी लहर से लेकर नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल तक, तस्वीरों में देखें 2021


share & View comments