scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर हुआ समझौता

भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर हुआ समझौता

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हो गया है. भारत -पाकिस्तान के अधिकारियों ने जीरो प्वाइंट पर पहुंच कर समझौते पर हस्ताक्षर किए.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर समझौता हुआ है. पाकिस्तान और भारत के अधिकारियों ने जीरो प्वाइंट पर पहुंच कर समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतापुर के गुरुद्वारे से जोड़ेगा जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज चार किलोमीटर दूर है. करतारपुर में गुरुद्वारा पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने करतारपुर में 18 से अधिक साल बिताए थे.

दोनों पक्ष बुधवार को समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी हुए थे. हालांकि, भारत को अभी भी श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने के मसौदे पर असहमति है.

कॉरिडोर के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान तीर्थयात्रियों से शुल्क लेगा इसको लेकर भारत ने विरोध किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी आठ नवंबर को कॉरिडोर के उद‌्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक पहुंचेंगे, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 9 नवंबर को पाकिस्तान कॉरिडोर शुरू करेंगे.

तीर्थयात्रियों को अपने पास वैध पासपोर्ट रखना होगा. बिना वीजा के यात्रा की सकती है किसकी भी धर्म का व्यक्ति जा सकता है परमिट सिर्फ करतारपुर की यात्रा के लिए जारी किया जाएगा.

share & View comments