scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकर्नाटक के मंगलुरु में हॉस्टल का खाना खाकर 137 छात्र बीमार, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

कर्नाटक के मंगलुरु में हॉस्टल का खाना खाकर 137 छात्र बीमार, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

सूत्रों ने बताया कि कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक के मंगलुरु में एक निजी हॉस्टल में रह रहे नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 137 छात्र कथित रूप से रात में विषाक्त भोजन के सेवन के कारण बीमार पड़ गए. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

नगर पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने कहा कि छात्रों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

कुमार ने आगे कहा, ‘सुबह 2 बजे से 100 से अधिक छात्राओं ने फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, लूज मोशन, उल्टी की शिकायत की है और अस्पताल में भर्ती हैं कराया गया है.” 137 छात्रों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. हम कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं .”करीब 9 बजे, लगभग 400-500 लोग शहर के सिटी अस्पताल के सामने एकत्र हुए. उनमें से अधिकांश छात्र हैं और बाकी उनके परिवार के सदस्य हैं.

जिला स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. अशोक ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, फूड प्वाइजनिंग के चलते उन्हें भर्ती कराया गया है घबराने की जरूरत नहीं है. हॉस्टल जाएंगे, वार्डन से बातचीत करेंगे और सब पता करेंगे. सभी छात्र खतरे से बाहर हैं.

सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने पेट में दर्द, उलटी और दस्त की शिकायत की थी और उन्हें सोमवार रात को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. भोजन विषाक्तता के लिए दूषित जल को कारण बताया जा रहा है.

कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर साइक्लिंग? अध्ययन ने बताया, साइकिल चालकों के जीवन को 40 गुना अधिक खतरा


 

share & View comments