scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकंगना ने कहा- हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहन कर दिखाओ, शबाना आजमी ने किया पलटवार

कंगना ने कहा- हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहन कर दिखाओ, शबाना आजमी ने किया पलटवार

कंगना ने आनंद रंगनाथन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अगर आपको हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ. अपने को आज़ाद करना सीखो कैद करना नहीं.

Text Size:

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिजाब को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया है. कंगना ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कंगना ने आनंद रंगनाथन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि’, ‘अगर आपको हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ. अपने को आज़ाद करना सीखो कैद करना नहीं.’

कंगना रनौत ने इन्स्टाग्राम पर बुर्का को लेकर कमेंट किया.

इसको शबाना आज़मी ने टैग करते हुए कमेंट किया कि, ‘जहां तक मुझे पता है अफगानिस्तान धार्मिक देश है जबकि भारत सेक्युलर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक है.’

वहीं बुधवार को सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर ने लिखा था, ‘मैं कभी भी बुर्का या हिजाब के फेवर में नहीं था और अब भी नहीं हूं लेकिन साथ ही साथ मैं गुंडों की भीड़ द्वारा किसी लड़की को डराए जाने का विरोध भी करता हूं.’

बता दें कि कंगना रनौत ने इसके पहले यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर भी इन्सटाग्राम पर पोस्ट किया था. उन्होंने मोदी और योगी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘अंतिम विजय हमारी होगी ये निश्चित परिणाम है.’ इसके अलावा वोटर्स को सावधान करते हुए उन्होंने यह भी लिखा था कि’, कहीं आपका वोट औरंगज़ेब का समर्थन करने वालों को तो नहीं जा रहा.

गुरुवार को बुर्का विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक अंतिम फैसला नहीं आता है तब तक छात्रों के द्वारा कोई भी धार्मिक पहचान वाली चीज़ नहीं पहनी जाएगी.


यह भी पढे़ः ‘अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित ये परिणाम है’; BJP के सपोर्ट में खुलकर आईं कंगना, शेयर की योगी-मोदी की फोटो


 

share & View comments