scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मनोज वाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला

कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मनोज वाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला

सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायन का अवार्ड गायक बी पराक को हिंदी फिल्म केसरी के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए मिला है.

Text Size:

नई दिल्ली: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की सोमवार को घोषणा की गई है. कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मनोज वाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. ये पुरस्कार साल 2019 के लिए दिया जा रहा है.

कंगना रनौत को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ और मनोज वाजपेयी को ‘भोंसले’ के लिए ये पुरस्कार मिला है. अभिनेता धनुष को उनकी तमिल फिल्म असुरन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है.

सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है. बीते साल ही राजपूत की मृत्यु हुई थी.

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायन का अवार्ड गायक बी पराक को हिंदी फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए मिला है.

मलयालम फिल्म ‘मारक्कर: अरबिकादालिंते सिम्हम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. हिंदी में बच्चों के लिए सबसे सर्वेश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ‘कस्तूरी’ को मिला है.

सिक्किम को देश में सबसे ज्यादा फिल्म फ्रेंडली राज्य के लिए पुरस्कार दिया गया है. फिल्म क्रिटिक का पुरस्कार सोहिनी चट्टोपाध्याय को मिला है.

बीते साल कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से पुरस्कार देने का कार्यक्रम नहीं हो पाया था.

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डॉयरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स के द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की हर साल घोषणा की जाती है.

पारंपरिक तौर पर राष्ट्रपति द्वारा ये अवार्ड दिया जाता है लेकिन 66वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिया था.


यह भी पढ़ें: ट्रांसफर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह, अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच की मांग की


 

share & View comments