नई दिल्ली: कोरोनावायरस और तबलीग़ी जमात को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बहन रंगोली के बचाव में उतर आई हैं. उन्होंने आज सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा कि इस देश में आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्र के लिए काम कर रही संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को गालियां दे सकते हैं, उन्हें अपशब्द कह सकते हैं लेकिन आप आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते हैं. कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट आपत्ति जनक ट्वीट के बाद ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है.
रंगोली पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक खास समुदाय के खिलाफ गलत कमेंट किया है. उसके बाद आज कंगना सामने आईं और उन्होंने कहा, मेरी बहन रंगोली ने जो ट्वीट किया था उसमें साफ-साफ लिखा था जो लोग डॉक्टरों और पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए..लेकिन फिल्मों का निर्देशन करने वाली फराह अली खान और रीमा कागती को शायद ये बात कहीं कुछ और समझ आई है.
#KanganaRanaut speaks up on suspension of #RangoliChandel's Twitter account.@rangoli_A pic.twitter.com/eRlaaG8bzQ
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 18, 2020
कंगना पांच मिनट के अपने वीडियो में न केवल ट्विटर जैसी विदेशी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को बंद कर देश का अपना प्लैटफॉर्म स्थापित करने की गुजारिश की साथ ही कहा कि अगल फराह अली खान ये साबित कर दें कि रंगोली ने अपनी ट्वीट में कहीं भी सभी मुस्लिमों को टार्गेट किया है तो मैं और रंगोली दोनों सामने से आकर माफी मांगेगे.
कंगना सफेद शर्ट और ग्रीन स्कर्ट पहने हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है.हर मुस्लिम पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स पर हमला नहीं कर रहे हैं.’ वह आगे कहती हैं कि मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि ये जो सोशल मीडिया हमारे देश का ही पैसा खाकर हमारी कश्ती में छेद कर रहे हैं, ऐसे प्लैटफॉर्म्स का दाना पानी बंद करना चाहिए.
इस वीडियो में उन्होंने बबीता फोगाट के साथ भी जो भेद-भाव बरता जा रहा है उसपर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बबीता को परेशान किया जा रहा है अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो फिर कभी राष्ट्र को लेकर कोई आवाज नहीं उठाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, कहा था- ‘मुल्लाओं को गोली मारो’
रंगोली ने अपना अकाउंट सस्पेंड होने के बाद प्रतिक्रिया में ट्विटर के फैसले को पूर्वाग्रह ग्रसित बताया. वहीं फराह ने ट्विटर इंडिया का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था, ‘इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए धन्यवाद ट्विटर इंडिया. मैंने इसके खिलाफ शिकायत की थी क्योंकि इन्होंने एक विशिष्ट समुदाय को निशाना बनाया और उन्हें उदार मीडिया के साथ गोली मारने के लिए कहा और खुद की तुलना नाजियों से की.’