scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकलाक्षेत्र 'यौन उत्पीड़न' विवाद: निलंबन की मांग के बीच 4 डांसर्स को हैदराबाद कार्यक्रम से वापस बुलाया गया

कलाक्षेत्र ‘यौन उत्पीड़न’ विवाद: निलंबन की मांग के बीच 4 डांसर्स को हैदराबाद कार्यक्रम से वापस बुलाया गया

जिन टीचर्स को हैदराबाद में वाल्मीकि की रामायण के प्रोडक्शन में मुख्य किरदार निभाने के लिए तैयार किया गया था, उनको छात्रों के दिन भर के विरोध के बाद चेन्नई वापस बुला लिया गया.

Text Size:

हैदराबाद/नई दिल्ली: दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक यौन उत्पीड़न के आरोपी एक सहायक प्रोफेसर सहित चेन्नई के कलाक्षेत्र के चार डांसर हैदराबाद में रामायण कल्पवृक्षम कार्यक्रम में परफॉर्म नहीं करेंगे, उनकी तत्काल बर्खास्तगी की मांग की जा रही है.

आयोजन समिति के सूत्रों के साथ-साथ दल के छात्रों ने पुष्टि की कि अंतिम समय में कार्यक्रम में बदलाव किया गया था. सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (CCRT), माधापुर हैदराबाद में कार्यक्रम के उद्घाटन के ठीक बाद चूड़ामणि प्रधानम का प्रदर्शन करने के लिए 44 सदस्यीय ऑर्केस्ट्रा तैयार किया गया था.

हालांकि, अब कार्यक्रम बदल दिया गया है क्योंकि आरोपी नृत्य नाटक में हनुमान, लक्ष्मण, सुग्रीव और विभीषण की भूमिकाएं निभाने वाले थे.

कार्यक्रम के आयोजक आनंद शंकर जयंत ने दिप्रिंट को बताया कि “योजनाओं में बदलाव” हुआ है, लेकिन यह नहीं बताया कि चारों डांसर चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं या नहीं.

दल अब वितस्ता का प्रदर्शन करेगा, जो कश्मीर की एक नदी की कहानी है, जिसकी पुष्टि दिप्रिंट से ग्रुप के दो सदस्यों ने की. ग्रुप के एक सदस्य ने कहा “हम नहीं जानते कि (आरोपी) नर्तक चले गए हैं या नहीं, लेकिन वे हमारे साथ परफॉर्म नहीं करेंगे.” हालांकि, कश्मीर में एक नदी की कहानी विषय से थोड़ी हटकर है, क्योंकि यह घटना रामायण का तीन दिवसीय कही जाने वाली कहानी है.

टीम के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया, “हमें सूचित किया गया है कि टीम के चार सदस्यों को चेन्नई वापस बुला लिया गया है. वे परफॉर्मेंस में मुख्य किरदार निभाने के लिए तैयार थे और उनके बिना, चूड़ामणि प्रधानम का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है, इसलिए हमने फैसला किया है कि हम एक कश्मीर नदी – वितस्ता का प्रदर्शन करेंगे. हम पहले ही चेन्नई में इसका प्रदर्शन कर चुके हैं.”

टीम के एक सदस्य ने यह कहते हुए कि चारों दोपहर बाद चेन्नई के लिए निकल सकते थे, कहा- “सदस्यों को वापस बुलाया गया क्योंकि वे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर जांच का सामना कर रहे थे. हमें बताया गया कि तमिलनाडु राज्य महिला आयोग एक जांच कर रहा है और ये लोग इस समय चेन्नई से बाहर नहीं जा सकते, इसलिए उन्हें वापस बुला लिया गया है.”

चूड़ामणि प्रधानम कलाक्षेत्र की प्रमुख प्रस्तुतियों में से एक है और वाल्मीकि रामायण के कुछ हिस्सों का चित्रण है.

हैदराबाद में रामायण कल्पवृक्षम, जहां कलाक्षेत्र की टीम प्रदर्शन कर रही है, तीन दिवसीय कला और संस्कृति उत्सव है जिसमें विभिन्न शहरों के विभिन्न कलाकार भाग लेते हैं.

छात्रों ने मांग पत्र प्रस्तुत किया

गुरुवार को चेन्नई के रुक्मिणी देवी कॉलेज फॉर फाइन आर्ट्स, कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्र परिसर में मौन धरने पर बैठे, जो देर रात तक जारी रहा.

उन्होंने एक यूनियन भी बनाई, प्रशासन के सामने चार मांगें रखीं और मांगें पूरी होने तक विरोध बंद करने से इनकार कर दिया. छात्रों की मांग के चार्टर में कलाक्षेत्र के सहायक प्रोफेसर हरि पद्मन के साथ-साथ रिपर्टरी सदस्यों संजीत लाल, साई कृष्णन और श्रीनाथ की तत्काल बर्खास्तगी शामिल है.

दिप्रिंट ने कॉल और व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से हरि पद्मन तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन प्रकाशन के समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर यह रिपोर्ट अपडेट की जाएगी.

सभी आरोपियों ने संस्कृति मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और आरोप लगाया है कि कलाक्षेत्र परिसर में जहरीली राजनीति के कारण उन्हें फंसाया गया है.

प्रदर्शनकारियों ने छात्र संघ को छात्रों के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था के रूप में स्वीकार करने, कलाक्षेत्र फाउंडेशन में कथित मौखिक और यौन उत्पीड़न और बॉडी शेमिंग के साथ-साथ वर्तमान काउंसलर को तत्काल हटाने की मांग की.

इस बीच, तमिलनाडु राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ए.एस. कुमारी शुक्रवार को कैंपस पहुंचीं और दिप्रिंट को बताया कि आयोग आरोपों की जांच करेगा. उन्होंने फोन पर दिप्रिंट को बताया, ‘मैं छात्रों से निजी तौर पर बात करूंगी क्योंकि ऐसी कहानियां सार्वजनिक रूप से बताना मुश्किल होता है.’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य विधानसभा में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया. स्टालिन को शुक्रवार को यह कहते हुए जिक्र किया गया, “सरकार मामले की उचित जांच कर रही है और अगर आरोपों की पुष्टि होती है, तो जो भी गलती होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे अनिवार्य रूप से लिया जाएगा.”

दिप्रिंट द्वारा 21 मार्च को कैंपस में ‘सबसे प्रभावशाली व्यक्ति’ द्वारा उत्पीड़न के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद कलाक्षेत्र में यौन उत्पीड़न के आरोपों ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. छात्रों के अनुसार, पब्लिश होने के बाद, कम से कम चार और छात्रों ने आंतरिक समिति को लिखा है, जिसमें वरिष्ठ रिपर्टरी डांसर द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः हेट स्पीच के लिए BJP से निलंबित हुए तेलंगाना के MLA राजा सिंह ने रामनवमी की रैली में ‘हिंदू राष्ट्र’ की वकालत की


 

share & View comments