नई दिल्ली: कुछ बदमाशों के गोली मारने से गंभीर रूप से घायल हुए गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई. जोशी को कुछ बदमाशों ने सिर में गोली मार दी थी.
अधिकारियों ने बताया कि जोशी ने 16 जुलाई को अपनी एक रिश्तेदार के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्हें विजय नगर इलाके में उनके घर के पास सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे गोली मारी गई थी.
स्थानीय अखबार में काम करने वाले विक्रम जोशी ने अपनी भांजी का उत्पीड़न करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ 16 जुलाई को विजय नगर पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद यह हमला हुआ है.
यूपी पुलिस ने 10 लोगों की सूची जारी की है जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं छह को हिरासत में लिया गया है. एक व्यक्ति फरार है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना.’
उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.’
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।
वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2020
यह भी पढ़ें: मानसून पूर्व बारिश और लॉकडाउन ने सब्जियों की आवक घटाई, 50 रुपये/किलो तक उछल सकते हैं आलू, टमाटर के दाम
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया था और पुलिस चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी मामले को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया है.
उन्होंने ट्विटर कर कहा था, ‘गाजियाबाद एनसीआर में है. यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए. एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी. इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)