scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशझारखंड में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया

झारखंड में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया

Text Size:

नक्सलियों ने झारखंड में रेलवे ट्रेक उड़ाया पर स्टाफ की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला. रेल यातायात बाधित हुआ

धनबाद: झारखंड के गिरिडीह ज़िले में मंगलवार को नक्सलियों ने रेल की पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया. इससे ग्रैंड चॉर्ड धनबाद डिवीज़न पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई.

पूर्व ईस्ट सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार सुबह लगभग 10.45 बजे नक्सलियों ने चौधरी बांध स्टेशन की पटरियों पर विस्फोटक रख दिया था.

इससे लगभग दो फीट तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और सिग्नलिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया.

अधिकारी ने कहा, “विभिन्न स्टेशनों पर छह ट्रेनों को रोकना पड़ा.”

रेलवे के निदेशक (मीडिया) राजेश दत्त बाजपेई ने नई दिल्ली में आईएएनएस को बताया, “विस्फोट से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन रेलवे स्टाफ मुबारक हुसैन और चंद्र कुमार की सतर्कता की वजह से यह टल गया.”

उन्होंने कहा, “दोनों रात को गश्ती पर थे. जब उन्होंने विस्फोट की आवाज़ सुनी तो उन्होंने तुंरत सहायक स्टेशन मैनेजर (एएसएम) को अलर्ट कर दिया, जिन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रैक से आ रही मालगाड़ी को आगे बढ़ने से रोक दिया.”

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने उन्हें पुरस्कार देने का फैसला किया है.

 

share & View comments