scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशझारखंड में मुख्यमंत्री सोरेन ने JMMSY की दूसरी किस्त की जारी

झारखंड में मुख्यमंत्री सोरेन ने JMMSY की दूसरी किस्त की जारी

जेएमएमएसवाई की दूसरी किश्त बोकारो जिले के ललपनिया में एक सरकारी समारोह में जारी की गई. सोरेन ने इस कार्यक्रम में बोकारो और रामगढ़ जिलों के लिए 752.93 करोड़ रुपये की 834 परियोजनाओं की भी घोषणा की.

Text Size:

बोकारो: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ (जेएमएमएसवाई) की 322.50 करोड़ रुपये से अधिक की दूसरी किस्त जारी की.

इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1,000 रुपये जमा किए जाते हैं.

जेएमएमएसवाई की दूसरी किश्त बोकारो जिले के ललपनिया में एक सरकारी समारोह में जारी की गई.

सोरेन ने इस कार्यक्रम में बोकारो और रामगढ़ जिलों के लिए 752.93 करोड़ रुपये की 834 परियोजनाओं की भी घोषणा की.

सोरेन ने कहा, ‘‘हमने जेएमएमएसवाई की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी है. दूसरी किस्त जारी करने का काम आज करम महोत्सव की पूर्व संध्या पर शुरू किया गया है, ताकि महिलाएं जश्न मना सकें.’’

इस योजना का लाभ 18 से 49 वर्ष की महिलाओं को मिलता है.

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए सोरेन ने दावा किया कि 2019 में सत्ता में आने के बाद से ही वे (भाजपा) उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब वे असफल (सरकार गिराने में) रहे तो उन्होंने झूठे आरोप लगाकर मुझे जेल में डाल दिया.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों और सांसदों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘वे विधायकों और सांसदों को उसी तरह खरीदते हैं जैसे कोई बाज़ार से सब्जियां खरीदता है.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास गरीबों के लिए पैसा नहीं है.

सोरेन ने आरोप लगाया कि राज्य में चुनाव नज़दीक आने पर भाजपा नेता गांवों का दौरा करेंगे और सांप्रदायिक कार्ड खेलेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन लोगों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. हमारा गठबंधन मजबूत है और हम उन्हें इस तरह हराएंगे कि वे झारखंड में वापस नहीं आएंगे.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे सत्ता में वापस आए तो और अधिक कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि अगले पांच वर्षों में प्रत्येक गरीब परिवार को कम से कम एक लाख रुपये उपलब्ध कराऊंगा.’’

share & View comments