scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशJeM से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर J&K पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किए, 7 गिरफ्तार

JeM से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर J&K पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किए, 7 गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से मूल रूप से आने वाले एक डॉक्टर के परिसर से आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से 2,900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. यह बरामदगी एक इंटर-स्टेट आतंकी मॉड्यूल को पकड़ने के बाद हुई.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर सोमवार को फरीदाबाद जिले के फतेहपुर तगा गांव में डॉक्टर मुज़म्मिल शकील के किराए के घर पर छापा मारकर 2,500 किलो आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की.

इसमें करीब 360 किलो बेहद ज्वलनशील सामग्री, जिसके अमोनियम नाइट्रेट होने का शक है, के साथ रसायन, अभिकर्मक, अन्य ज्वलनशील सामान, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरियां, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की चादरें मिलीं.

धौज थाना क्षेत्र में हुई यह रेड डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद की गई.

डॉक्टर मुज़म्मिल शकील मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है और करीब साढ़े तीन साल पहले फरीदाबाद आया था. वह यहां अल-फलाह यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल में पढ़ा रहा था, हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने द प्रिंट को बताया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शकील का पता एक अन्य डॉक्टर अदील अहमद राथर के जरिए लगाया, जो दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले का रहने वाला है. अदील को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया, जो उसका मौजूदा ठिकाना है.

दोनों डॉक्टरों की गिरफ्तारी उस अभियान का हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तब शुरू किया जब श्रीनगर के बुनपोरा नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के समर्थन में कई पोस्टर लगे मिले. इन पोस्टरों में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को धमकियां दी गई थीं.

अधिकारियों ने बताया कि पोस्टरों की जांच में सात लोगों तक पहुंच बनाई गई, जिनमें ये दोनों डॉक्टर भी शामिल हैं और सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपियों को जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा की जम्मू-कश्मीर आधारित शाखा अंसार गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़ा बताया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बिहार—जहां सिर्फ राजनीति ही आगे बढ़ी, बाकी सब कुछ ठहरा रह गया


 

share & View comments