scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशकुमारस्वामी ने चेताया- कांग्रेस अपने विधायकों को रखे काबू, वरना इस्तीफा देने को तैयार

कुमारस्वामी ने चेताया- कांग्रेस अपने विधायकों को रखे काबू, वरना इस्तीफा देने को तैयार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा- अगर किसी को मेरे काम का तरीका स्वीकार्य नहीं है तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. कांग्रेस विधायक खुली बैठकों में मेरे विरुद्ध टिप्पणी करते हैं.

Text Size:

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस अपने विधायकों को उनके कार्य करने के तरीके की आलोचना करने से नहीं रोक सकती तो वह अपना इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से कहा, ‘अगर किसी को मेरे काम करने का तरीका स्वीकार्य नहीं है तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. कांग्रेस को निश्चित ही अपने विधायकों को नियंत्रित करना चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए. अगर वे खुली बैठकों में मेरे विरुद्ध टिप्पणी करते रहेंगे तो मैं इस्तीफा देना चाहूंगा.’

कांग्रेस के दो मंत्रियों और एक विधायक ने रविवार को आरोप लगाया था कि कुमारस्वामी प्रशासन के अंतर्गत गत सात महीनों में यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनके नेता हैं और वह एक बेहतर मुख्यमंत्री थे.

कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं कुर्सी से चिपके नहीं रहना चाहता हूं. उप मुख्यमंत्री (जी. परमेश्वरा) और मैं अच्छा काम करने की कोशिश कर रहे हैं और एक साथ काम कर रहे हैं.’

जनता दल-सेक्युलर पार्टी के नेता ने यह भी दावा किया कि गत आठ महीनों में गठबंधन सरकार ने अकेले बेंगलुरु में एक लाख करोड़ रुपये निवेश किया है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन, अच्छा शासन करने के लिए हमें सभी विधायकों के समर्थन की जरूरत है.’

गौरतलब है कि जनता दल (सेक्युलर) कर्नाटक में कम सीटें लाने के बावजूद कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई है. कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर कई बार खींचतान का आरोप लगाया है. वह यह भी कह चुके हैं कि वह क्लर्क की तरह कम कर रहे हैं यानि दबाव में काम कर रहे हैं. उनकी कोई सुन नहीं रहा. हाल ही में उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया था. इस बवाल में कांग्रेस विधायक जेएन गणेश के खिलाफ साथी विधायक आनंद सिंह के साथ झगड़े को लेकर हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया था. ये दोनों उस रिजार्ट में ठहरे हुए थे, जहां कांग्रेस विधायकों को भाजपा के खरीद-फरोख्त के कथित प्रयासों से बचाने के लिए ठहराया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

 

share & View comments