scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधदक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने फिर सेब व्यापारी को मारी गोली, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने फिर सेब व्यापारी को मारी गोली, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर त्रेंज गांव में आतंकियों ने दो सेब व्यापारी को गोली मार कर हत्या कर दी है. इसमें से एक व्यापारी की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू -कश्मीर के शोपियां के त्रेंज गांव में आतंकियों ने दो सेब व्यापारी को गोली मार दी है. इसमें से एक व्यापारी की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुछ आतंकी शोंपियां जिले के त्रेंज गांव के पास देर शाम गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके चपेट में ये दोनों सेब व्यापारी आ गए.

दोनों व्यापारी पंजाब के थे. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने लिखा है कि सेब व्यापारियों पर गोली चालने वाले तीन या चार आतंकी थे. सेब व्यापारी चरणजीत सिंह और संजीव सिंह को आतंकियों ने शाम 7:30 बजे गोली मारी. चरणजीत सिंह की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि बीते तीन दिनों के भीतर राज्य के बाहर के किसी आम नागरिक की हत्या किए जाने की यह तीसरी घटना है.

इससे पहले आज ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बांसोली इलाके का निवासी एस के सागर पुलवामा में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, ‘यह घटना पुलवामा के काकापोरा इलाके में हुई. हमने हत्यारों को पकड़ने के लिए कई हिस्सों में पुलिस टीमें भेज दी हैं.’

इससे पहले सोमवार को शोपियां में ही आतंकियों ने एक ट्रक को निशाना बनाकर राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही वहां मौजूद एक बाग मालिक की भी पिटाई की गई थी. पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल एक आतंकी का पाकिस्तान से कनेक्शन बताया गया था.

बुधवार की सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों का अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में इनकाउंटर किया है. मारे गए आतंकियों की पहचान नासिर छादरू, अक़ीब हाजम और ज़ाहिद हुसैन के रूप में की गई है.
पुलिस का कहना है कि यह तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं.

share & View comments