scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशएनसीआरबी रिपोर्ट: पुलिस ऑपरेशन में हरियाणा के लोगों ने गंवाई सबसे ज्यादा जानें

एनसीआरबी रिपोर्ट: पुलिस ऑपरेशन में हरियाणा के लोगों ने गंवाई सबसे ज्यादा जानें

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार पुलिस द्वारा किए गए ऑपरेशन में हरियाणा में सबसे ज्यादा 441 लोगों की जानें गई हैं. जम्मू-कश्मीर(98) और उत्तर प्रदेश(89) दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2017 के आंकड़े जारी कर दिए हैं. रिपोर्ट में कई तरह के अपराधों से जुड़ी जानकारियां है. आंकड़ों से पता चलता है कि पुलिस फायरिंग और लाठीचार्ज से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की जानें गई हैं और कई लोग घायल भी हो चुके हैं. 2016 तक ऐसे आंकड़ें मौजूद थे लेकिन पिछले दो साल से सरकार एनसीआरबी के आंकड़ें जारी नहीं कर रही थी.

एनसीआरबी ने 2017 में पुलिस फायरिंग में हुई घटनाओं के आंकड़ें भी उपलब्ध कराए गए हैं.

इन आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू- कश्मीर में ड्यूटी के वक्त सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की जानें गई हैं. भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में भी कश्मीर में सबसे ज्यादा घटनाएं हुई है जिसमें काफी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

आंतकवादी घटनाओं में गई पुलिसकर्मियों की जानें

एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2017 में आतंकी घटनाओं में 50 कांन्सटेबल की मौतें हुई थीं जबकि भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में 143 कांस्टेबल की मौत हुई थी.

2017 में आतंकवादी घटनाओं, भीड़ द्वारा हिंसा, दुर्घटनाओं में 840 पुलिसकर्मियों की जान गई थी. लगभग 2684 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हुई मौत

देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मरने वाले पुलिसकर्मियों के आंकड़ें जारी किए गए हैं. आतंकी घटनाओं और भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में जम्मू-कश्मीर में 237 पुलिस वालों की जानें गईं थीं.

वामपंथी कट्टरपंथ की वजह से छत्तीसगढ़ में 16 पुलिसकर्मियों की जान गई थी. केरल में भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में 31 पुलिसकर्मियों की जान गई थी.


यह भी पढ़ें : महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के मामले में यूपी सबसे आगे, नागालैंड में औरतें ज्यादा सुरक्षित


जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में इस तरह की हिंसक मामले कम ही देखे गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 17 पुलिसकर्मियों ने विभिन्न दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई.

2017 में पूरे देश में 840 पुलिसकर्मियों की जानें गईं हैं. पुलिस द्वारा किए गए ऑपरेशन में भी जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा 758 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

पुलिस ऑपरेशन में हरियाणा में नागरिकों की सबसे ज्यादा हुईं मौत

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार पुलिस द्वारा किए गए ऑपरेशन में हरियाणा में सबसे ज्यादा 441 लोगों की जानें गईं हैं. जम्मू-कश्मीर (98) और उत्तर प्रदेश (89) दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

पुलिस ऑपरेशन में 2017 में देशभर में 786 लोगों की जानें गईं थीं. 3990 लोग इस दौरान घायल हुए थे. सबसे ज्यादा घायलों की संख्या(919) हरियाणा में ही है.

एनसीआरबी ने इस रिपोर्ट को तैयार करने में जो आंकड़ें जुटाए हैं वो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों के आधार पर हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट में जनसंख्या का सोर्स रजिस्टर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा 2001 की जनसंख्या गणना को आधार बनाया गया है.

एनसीआरबी भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक एजेंसी है जो आईपीसी और एसएलएल के तहत परिभाषित अपराधों के आंकड़ों का विश्लेषण कर उसे जारी करती है. एनसीआरबी गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है.

share & View comments