scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशपर्यटकों को लुभाने के लिए फिर खुला घाटी का खूबसूरत 'सनासर ट्यूलिप गार्डन'

पर्यटकों को लुभाने के लिए फिर खुला घाटी का खूबसूरत ‘सनासर ट्यूलिप गार्डन’

सनासर जम्मू संभाग का पहला ट्यूलिप गार्डन है जिसे पुष्पकृषि विभाग ने वर्ष 2018 में विकसित किया और गुरुवार को इसे दोबारा लोगों के लिए खोला गया.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सनासर में उद्यान विभाग द्वारा विकसित ट्यूलिप गार्डन को गुरुवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन के नए सत्र की शुरुआत हो गई है.

पुष्पकृषि विभाग के निदेशक जतिंदर सिंह ने कहा, ‘जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुष्पकृषि विभाग ने रामबन जिला प्रशासन के सहयोग से सनासर में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया है और इसी के साथ नए पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है.’

जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष शमशाद शान और रामबन के उपायुक्त मुस्सरत इस्लाम भी इस माौके पर मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि सनासर जम्मू संभाग का पहला ट्यूलिप गार्डन है जिसे पुष्पकृषि विभाग ने वर्ष 2018 में विकसित किया और गुरुवार को इसे दोबारा लोगों के लिए खोला गया.

डीडीसी अध्यक्ष शान ने बताया कि इस साल सरकार ने पटनीटॉप विकास प्राधिकरण द्वारा विभाग को सनासर में जमीन मुहैया कराने की वजह ट्यूलिप गार्डन का पांच एकड़ विस्तार किया है.


यह भी पढ़े: ‘वेरी पावरफुल बम,’ बेंगलुरू के कई स्कूलों को बम विस्फोट करने की मिली धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की


share & View comments