scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशजम्मूः दो विस्फोट में 9 लोग घायल, कांग्रेस बोली- ‘किसी सूरत में नहीं रुकेगी भारत जोड़ो यात्रा’

जम्मूः दो विस्फोट में 9 लोग घायल, कांग्रेस बोली- ‘किसी सूरत में नहीं रुकेगी भारत जोड़ो यात्रा’

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Text Size:

नई दिल्लीः जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार सुबह 15 मिनट के अंतराल पर दो विस्फोट हुए. इस विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए.

सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, ‘‘नौ लोग घायल हुए हैं और उन सभी की निगरानी की जा रही है.’’

सिक्योरिटि इम्पेक्ट एनालिसिस (एसआईए) की टीमों के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट हुए.

उन्होंने विस्फोट में छह लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी.

बता दें कि संदिग्ध आतंकवादियों ने नरवाल के ट्रांसपोर्ट यार्ड में ऐसे समय में विस्फोट किए, जब ​​​​कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने अंतिम पड़ाव के लिए केंद्र शासित प्रदेश में है और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर इलाका हाई अलर्ट पर है.

एक अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह 10:45 पर हुआ, जिसके लगभग 15 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश अभियान चलाया जा रहा है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किए हैं.

इस बीच, कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया कि यात्रा किसी भी सूरत में नहीं रुकेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा शुरू होने से दो हफ्ते पहले, मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की थी. जम्मू-कश्मीर में हमारे सभी नेता सुरक्षाकर्मियों के लगातार संपर्क में हैं. ऐसी घटनाओं पर ध्यान देना उनकी जिम्मेदारी है. चाहे कुछ भी हो भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी.’’

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से विस्फोट और जांच की स्थिति के बारे में जानकारी देने और इस घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया.

एलजी ने कहा, ‘‘इस तरह के नृशंस कृत्य जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं. इस बारे में तत्काल और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए.’’

उपराज्यपाल ने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित करेगा और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी.

वहीं, जम्मू के डीआईजी शक्ति पाठक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

घटना के एक चश्मदीद जसविंदर सिंह ने बताया कि पहला विस्फोट एक वाहन में हुआ, जिसे मरम्मत के लिए गैरेज भेजा गया.

मोटर स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह के मुताबिक, 15 मिनट बाद पास में एक और विस्फोट हुआ, जिससे क्षेत्र में मोटर वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और कचरे का मलबा बिखर गया.

उन्होंने बताया कि पहले विस्फोट में पांच लोग, जबकि दूसरे विस्फोट में दो लोग घायल हुए.


यह भी पढ़ेंः शहबाज़ शरीफ अमन की बात कर रहे हैं- पाकिस्तान को पाकिस्तान के जिम्मे छोड़, भारत रहे चुप


 

share & View comments