नई दिल्ली : भाजपा नेता अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर सरकार का कदम राष्ट्रीय एकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय है.
कश्मीर की अलग स्थिति को अलगाववाद का कारण बताते हुए उन्होंने ब्लॉग में कहा कि कोई भी गतिशील राष्ट्र इस स्थिति को जारी नहीं रख सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज एक ऐतिहासिक गलती सही हुई है. भारत के संविधान के आर्टिकल 368 की प्रक्रिया का पालन किए बिना आर्टिकल 35ए पीछे के दरवाज़े से आया है. इसे ख़त्म होना ही था.’
उन्होंने कहा, ‘सरकार के फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा मदद मिलेगी. अधिक निवेश, अधिक उद्योग, अधिक निजी शैक्षणिक संस्थान, अधिक नौकरियां और अधिक राजस्व आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अब कश्मीर के क्षेत्रीय नेताओं को लगता है कि ‘भावना बनाम लाभ’ के नकली मुद्दे का लाभ नहीं उठा सकेंगे.