scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया की कर रही है जांच

दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया की कर रही है जांच

अस्थाना ने कहा, 'अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को कहा कि पुलिस जहांगीरपुरी इलाके में भड़की हिंसा के मद्देनजर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है, साथ ही यह भी कहा कि परेशान करने का प्रयास करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अस्थाना ने कहा, ‘कुछ लोग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर करीब से नजर रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जनता को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.’ अस्थाना ने यह भी कहा कि हिंसा में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के बावजूद दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि हिंसा में नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

अस्थाना ने कहा, ‘अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए.’

घटना की जांच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण कर रही है.

अस्थाना ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है. फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा किया है.’

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा कि इस बीच, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा और जिला पुलिस संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रही है.

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हिंसा प्रभावित इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.


यह भी पढ़ें : ‘मुस्लिमों की बढ़ रही आबादी, हिंदूओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने की जरूरत’ विवादित बयान पर सत्यदेवानंद को मिला नोटिस


 

share & View comments