scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशउपराष्ट्रपति चुनाव: NDA के उम्मीदवार जगदीप धनकड़ ने दाखिल किया नामांकन, PM मोदी भी रहे मौजूद

उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA के उम्मीदवार जगदीप धनकड़ ने दाखिल किया नामांकन, PM मोदी भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के नये उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आगामी छह अगस्त को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद धनखड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे सामान्य पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को यह अवसर मिलेगा. एक किसान परिवार से आने वाले मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को ऐतिहासिक मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.’

धनखड़ द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर उम्मीद जताई कि वह एक शानदार और प्रेरक उपराष्ट्रपति साबित होंगे.

मोदी ने कहा, ‘नामांकन दाखिल करने के दौरान मंत्री, सांसद और विभिन्न दलों के नेता जगदीप धनखड़ के साथ थे. मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक शानदार और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे.’

नामांकन दाखिल करने के समय जनता दल (यूनाईटेड) के राजीव रंजन सिंह, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एम थंबी दुरई, तमिल मनीला कांग्रेस के जी के वासन, असम गण परिषद के बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, अपना दल (एस) की अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे.

नामांकन दाखिल करने से पहले धनखड़ ने उनका समर्थन कर रहे विभिन्न दलों के सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में एक बैठक भी की.

प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक में मौजूद थे. उनके अलावा बीजू जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे.

विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में धनखड़ का निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में भाजपा बहुमत में है.

संसद सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 में अकेले भाजपा के 394 सदस्य हैं और यह संख्या 390 के बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है.

मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे.


यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने कहा- खुले मन से संवाद और वाद-विवाद हो


share & View comments