scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशजादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत की जांच कर रही समिति के प्रमुख और साइंस फैकल्टी के डीन ने दिया इस्तीफा

जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत की जांच कर रही समिति के प्रमुख और साइंस फैकल्टी के डीन ने दिया इस्तीफा

कथित तौर पर रैगिंग के कारण छात्रावास में एक छात्र की मौत को लेकर विश्वविद्यालय विवादों में है. स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र की 9 अगस्त को विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: जादवपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन सुबेनॉय चक्रवर्ती, जिन्होंने छात्र की मौत की जांच करने वाली 10 सदस्यीय समिति का नेतृत्व किया था, ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

इससे पहले शनिवार को, राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार रात बुद्धदेव साव को जादवपुर विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया.

बोस, जो विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं, ने आदेश जारी कर साव को तत्काल प्रभाव से कुलपति की शक्तियों का प्रयोग करने और कर्तव्यों का पालन करने के लिए अधिकृत किया. विश्वविद्यालय जून से पूर्णकालिक कुलपति के बिना है.

कथित तौर पर रैगिंग के कारण छात्रावास में एक छात्र की मौत को लेकर विश्वविद्यालय विवादों में है. स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र की 9 अगस्त को विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई.

उसके परिवार ने आरोप लगाया कि वह रैगिंग का शिकार था.

मृतक की पहचान स्वर्णोदीप कुंडू के रूप में हुई है, जिसकी 9 अगस्त की रात को कथित तौर पर विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई थी. मौत से पहले कथित तौर पर उसके साथ रैगिंग की गई थी.

मामले के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, जादवपुर छात्र मौत मामले को लेकर राज्य सरकार ने चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है. समिति को दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: ‘शिक्षित लोगों को ही वोट दें’, कैसे एक वीडियो ने Unacademy के शिक्षक करण सांगवान की नौकरी छीन ली


share & View comments