scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशISRO का आदित्य-L1 आज होगा रवाना, दुनिया इससे पहले भी भेज चुकी है कई सोलर मिशन

ISRO का आदित्य-L1 आज होगा रवाना, दुनिया इससे पहले भी भेज चुकी है कई सोलर मिशन

2 सितंबर को लॉन्च होने वाला आदित्य-एल1, सूर्य की सतह और चुंबकीय क्षेत्रों का अध्ययन करेगा. इससे पहले अमेरिका, जापान और चीन व यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोलर मिशन लॉन्च किए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 मिशन के हिस्से के रूप में 23 अगस्त को विक्रम लैंडर की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) शनिवार को अपना पहला सौर मिशन, आदित्य-एल1 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसके जरिए भारत सूर्य की सतह को करीब से देखने में और पृथ्वी पर इसके प्रभाव को समझने में सक्षम होगा.

पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित होकर यह उपग्रह बिना किसी रुकावट या ग्रहण के लगातार सूर्य को देखने की स्थिति में होगा. इसका मुख्य उद्देश्य अपने सात पेलोड का उपयोग करके सौर वातावरण का निरीक्षण करना है. मिशन को इसरो के पीएसएलवी एक्सएल रॉकेट के ज़रिए लॉन्च किया जाएगा.

हालांकि, भारत एक मात्र ऐसा देश नहीं है जिसने सूर्य पर यान भेजा है. अमेरिका, जापान और चीन ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के साथ मिलकर इससे पहले सौर मिशन शुरू किए हैं. दिप्रिंट आपको दुनिया भर के इन मिशनों के बारे में बता रहा है.

अमेरिका

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) पिछले कुछ वर्षों में लॉन्च किए गए कई मिशनों के साथ सौर अन्वेषण में सबसे आगे रहा है.

अगस्त 1997 में, इसने पृथ्वी से सूर्य की दूरी के लगभग 1/100 के सुविधाजनक बिंदु से अंतरिक्ष में चुंबकीय क्षेत्र और कणों का निरीक्षण और माप करने के लिए उन्नत संरचना एक्सप्लोरर (एसीई) लॉन्च किया.

अक्टूबर 2006 में, सोलर टेरेस्ट्रियल रिलेशंस ऑब्ज़रवेटरी, या स्टीरियो (STEREO) के हिस्से के रूप में, दो लगभग समान अंतरिक्ष यान सूर्य के चारों ओर कक्षाओं में लॉन्च किए गए थे. इसने सूर्य और सौर घटनाओं की स्टीरियोस्कोपिक इमेजिंग जैसे कोरोनल मास इजेक्शन को सक्षम किया.

नासा ने फरवरी 2010 में सोलर डायनेमिक्स ऑब्ज़र्वेटरी और जून 2013 में इंटरफ़ेस रीजन इमेजिंग स्पेक्ट्रोग्राफ भी लॉन्च किया.

अगस्त 2018 में, इसने पार्कर सोलर प्रोब लॉन्च किया. दिसंबर 2021 में, प्रोब सूर्य के ऊपरी वायुमंडल कोरोना के पास उड़ान भरने वाला पहला प्रोब बन गया और वहां कणों और चुंबकीय क्षेत्रों का नमूना लिया गया.

एक अन्य मिशन सोलर ऑर्बिटर है, जिसे नासा ने ईएसए के सहयोग से फरवरी 2020 में लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य यह समझना है कि सूर्य सौर मंडल में अंतरिक्ष पर्यावरण का निर्माण और नियंत्रण कैसे करता है.

इसके अतिरिक्त, नासा ने दिसंबर 1995 में सौर और हेलिओस्फेरिक वेधशाला (एसओएचओ) लॉन्च करने के लिए ईएसए और जेएक्सए (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) के साथ साझेदारी की थी.

जापान

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी JAXA भी 1981 से सौर अनुसंधान में शामिल रही है, जब उसने अपना पहला सोलर ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट, हिनोटोरी (ASTRO-A) लॉन्च किया था. इसने कठोर एक्स-रे का उपयोग करके सौर ज्वालाओं का अध्ययन करने पर ध्यान केंद्रित किया.

JAXA ने अन्य मिशनों का अनुसरण किया, जैसे 1991 में योहकोह (SOLAR-A), 1995 में SOHO, और 1998 में ट्रांजिएंट रीजन और कोरोनल एक्सप्लोरर (TRACE), जिसे NASA के सहयोग से लॉन्च किया गया था.

2006 में, हिनोड (सोलर-बी) – योहकोह (सोलर-ए) का अगला मिशन – अमेरिका और यूके के सहयोग से लॉन्च किया गया था. इसमें जानकारी इकट्ठा की गई कि सूर्य पृथ्वी को कैसे प्रभावित करता है.

यूरोप

ईएसए ने यूलिसिस जैसे मिशनों के साथ सौर एक्प्लोरेशन में भी योगदान दिया है, जिसे 1990 में सूर्य के ध्रुवों के ऊपर और नीचे के अंतरिक्ष वातावरण का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया था.

अक्टूबर 2001 में, ईएसए ने अपने सबसे छोटे उपग्रहों में से एक, प्रोबा-2 लॉन्च किया. इसमें दो सोलर ऑब्ज़र्वेशन एक्सपेरिमेंट थे. प्रोबा-2, प्रोबा सीरीज़ का दूसरा मिशन है, हालांकि प्रोबा-1 एक सोलर एक्स्प्लोरेटरी मिशन नहीं था.

ईएसए ने फरवरी 2020 में सोलर ऑर्बिटर और दिसंबर 1995 में सोहो को लॉन्च करने के लिए नासा के साथ भी सहयोग किया.

चीन

चीन 8 अक्टूबर 2022 को सोलर एक्सप्लोरेशन क्लब में शामिल हुआ, जब उसने अपना पहला उन्नत अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला (एएसओ-एस) लॉन्च किया. इसे राष्ट्रीय अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र, चीनी विज्ञान अकादमी (सीएएस) द्वारा डेवलेप किया गया था.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 को सफल बनाने वाले ये हैं ISRO के वो वैज्ञानिक जिन्होंने विक्रम लैंडर को चांद पर पहुंचाया 


 

share & View comments