scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशइज़रायल के राजदूत गिलोन ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की सिफारिश की

इज़रायल के राजदूत गिलोन ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की सिफारिश की

इज़रायली दूत कहते हैं, 'हम दबाव नहीं डाल रहे हैं, हम पूछ रहे हैं.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोबारा कहा कि आतंकवादी समूह घोषित करना एक 'कानूनी मामला' है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि उनका देश नई दिल्ली द्वारा हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने की संभावना के बारे में भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है.

उन्होंने पत्रकारों के एक समूह से कहा, “अब समय आ गया है कि हमास को, भारत में भी, आधिकारिक तौर पर एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया जाए जैसे कि कई देशों ने किया है जिनमें से अधिकांश यूरोपीय संघ, अमेरिका और कनाडा जैसे लोकतंत्र हैं. मुझे लगता है कि यह अच्छा है.”

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने यहां संबंधित अधिकारियों से बात की. यह पहली बार नहीं है जब हमने इसके बारे में बात की है. हम आतंकी खतरों की समस्या को समझते हैं… हम [भारत पर] दबाव नहीं डाल रहे हैं; हम पूछ रहे हैं”

हमास, जिसने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमला किया और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया, को इज़रायल, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है.

जब दिप्रिंट ने इन वार्ताओं पर टिप्पणी के लिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से संपर्क किया, तो उन्होंने 12 अक्टूबर को एक प्रेस वार्ता में की गई अपनी टिप्पणी दोहराई. उस समय, उन्होंने कहा था कि किसी संगठन को आतंकवादी समूह नामित करना एक “कानूनी मामला” है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बागची ने दो हफ्ते पहले कहा था, “भारतीय कानूनों के तहत किसी आतंकवादी संगठन को नामित करना एक कानूनी मामला है… मैं आपको इसमें संबंधित अधिकारियों के पास भेजूंगा. मुझे लगता है कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम इसे एक आतंकवादी हमले के रूप में देखते हैं. लेकिन प्रासंगिक अथॉरिटीज़ की प्रतिक्रिया इस मामले में बेहतर होगी.”

भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए, गिलोन ने कहा कि भारत द्वारा हमास को एक आतंकवादी समूह के रूप में नामित करना “आतंकवाद के खिलाफ हमारे (भारत और इज़रायल के) साझा युद्ध के कारण है”, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भारत और इज़रायल के बीच बातचीत “दोस्ताना” रही है.

इससे पहले मंगलवार को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक विशेष बैठक से पहले बोलते हुए, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तर्क दिया कि आतंकवादी कृत्यों की निंदा की जानी चाहिए, चाहे वे नैरोबी में लोगों को निशाना बनाएं या मुंबई में, और इस्लामिक स्टेट और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी समूहों का उदाहरण के रूप में का हवाला दिया.

हमास पर एर्दोगन की टिप्पणी ‘दुर्भाग्यपूर्ण’

जबकि पश्चिमी नेताओं ने हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से की है, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन जैसे कुछ अरब नेताओं ने हमास के लड़ाकों को “अपनी ही भूमि का मुक्तिदाता” कहा है.

इज़रायल के राजदूत गिलोन ने एर्दोगन की टिप्पणी को “दुर्भाग्यपूर्ण” कहा, और कहा कि ईरान, तुर्की, कतर और ईरान हमास का समर्थन कर रहे हैं.

स्वतंत्र समाचार आउटलेट मोज़ेम ओब्यसनित के अनुसार, यह भी बताया गया है कि रूस अभी तक हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने के लिए तैयार नहीं है, इसके प्रॉसीक्यूटर जनरल के कार्यालय ने कथित तौर पर कहा है कि यह केवल “जब गैरकानूनी कृत्यों की पुष्टि करने वाला अदालत का फैसला लागू होगा” तभी किया जाएगा.

इज़रायल के राजदूत ने देशों का नाम लिए बिना आगे तर्क दिया कि हमास की सफलता मध्य पूर्व में उदारवादी शासन के हित में नहीं है.

उन्होंने कहा, “अरब जनता की राय को एक तरफ रखते हुए, यदि आप इसे मध्य पूर्व में उदारवादी शासन के परिप्रेक्ष्य से देख सकते हैं, तो दिन के अंत में, हमास की सफलता उनके लिए कोई विकल्प नहीं है. वे यह नहीं चाहते.”.

उन्होंने कहा: “पश्चिम एशिया (मध्य पूर्व) में उदारवादी देशों की बात करें तो, इजरायल और इस पूरे क्षेत्र के लिए खतरे के रूप में हमास को खत्म करना सभी के लिए जरूरी है.”

संबंधों को सामान्य बनाने के लिए इज़रायल और सऊदी अरब की बातचीत, जो इस साल की शुरुआत में अमेरिकी समर्थन से गति पकड़ रही थी, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद ठंडे बस्ते में डाल दी गई है.

गिलोन ने तर्क दिया कि अगर इज़रायल हमास को खत्म करने में सफल होता है, तो उसे क्षेत्र के अन्य लोगों से “अधिक समर्थन” मिलेगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”हम उन्हीं दुश्मनों से लड़ रहे हैं जो वे हैं.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)

(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः अफगानी राजदूत ने कहा, भारत गणतंत्र की ‘आड़’ में तालिबान के राजनयिक प्रतिनिधित्व को स्वीकार कर रहा


 

share & View comments