scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशभारत को इस्लामिक दुनिया से अलग-थलग होने से बचना है तो वो मुस्लिमों का जनसंहार रोके: अयातुल्ला अली खामनेई

भारत को इस्लामिक दुनिया से अलग-थलग होने से बचना है तो वो मुस्लिमों का जनसंहार रोके: अयातुल्ला अली खामनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने ट्वीट कर दिल्ली में हुए दंगों पर निशाना साधा और भारत को ऐसी घटनाओं को रोकने को कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: इरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली खामनेई ने गुरुवार को भारत की राजधानी दिल्ली में हुए दंगों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है और भारत को चेताया कि अगर उसे इस्लामिक दुनिया से अलग-थलग होने से बचना है तो वो अपने देश में मुस्लिमों का जनसंहार होने से रोके.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पूरे दुनिया के मुस्लिमों का दिल भारत में मुसलमानों के साथ हुए जनसंहार से दुखी है. भारत की सरकार को अतिवादी हिंदुओं और अपनी पार्टियों को रोकना चाहिए और इस्लामिक दुनिया के देशों से अलग-थलग होने से बचने के लिए मुस्लिमों के जनसंहार को रोकना चाहिए.’

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इरान के सर्वोच्च नेता ने नई दिल्ली में मुस्लिमों की हुई हत्या की निंदा की है और सरकार को कहा है कि ये उसका काम है कि वो हिंदू अतिवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले नेताओं पर रोक लगाए.

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में फैला धार्मिक दंगा तब शुरू हुआ जब प्रदर्शनकारियों ने पूर्वोत्तर दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ सड़क जाम कर दी थी. नए कानून के तहत भारत तीन पड़ोसी मुल्कों बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए धार्मिक तौर पर प्रताड़ित शणार्थियों को नागरिकता देगा.

बता दें कि सीएए कानून भारत की संसद द्वारा पारित हो चुका है.

सीएए कानून बनने के बाद से ही देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग में अभी भी प्रदर्शन हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं.

पिछले हफ्ते दिल्ली के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक दंगा फैल गया था जिसमें ताजा आकड़ों के अनुसार 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली दंगों में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 44 मौत जीटीबी अस्पताल में, पांच राम मनोहर लोहिया अस्पताल में, तीन लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में और एक मौत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में हुई है.

share & View comments