scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशIPL के संस्थापक ललित मोदी अभिनेत्री सुष्मिता सेन को कर रहे डेट, 'बेटर हाफ' कहते हुए साझा की तस्वीरें

IPL के संस्थापक ललित मोदी अभिनेत्री सुष्मिता सेन को कर रहे डेट, ‘बेटर हाफ’ कहते हुए साझा की तस्वीरें

ललित मोदी ने पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि अभी-अभी मालदीव और सार्डिनिया के दौरे से लौटे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: व्यवसायी और इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी ने गुरुवार को ट्विटर पर अभिनेत्री सुष्मिता सेन को अपने डेटिंग पार्टनर के रूप में घोषित करते हुए तस्वीरें साझा कीं और कहा कि शादी भी एक दिन कर लेगें

 

एक ट्वीट में, उन्होंने लिखा कि परिवारों के साथ#मालदीव #सार्डिनिया का वैश्विक दौरा कर लंदन लौटा. एक नई शुरुआत आखिरकार एक नया जीवन.

वर्तमान में एक भगोड़ा, मोदी ने 2010 तक आईपीएल को चलाया, लेकिन जल्द ही ‘गलत आचरण, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं’ के आरोप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा निलंबित कर दिए गए.

बीसीसीआई ने एक जांच शुरू की और 2013 में एक समिति द्वारा उन्हें आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि मोदी ने किसी भी गलत काम से इनकार किया था, और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच शुरू करने से कुछ समय पहले, वह लंदन चले गए.

 

share & View comments