scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश में अगले साल होगा ‘इन्वेस्ट ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025’ का आयोजन

मध्य प्रदेश में अगले साल होगा ‘इन्वेस्ट ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025’ का आयोजन

इस संवादात्मक सत्र का आयोजन मुंबई में करके मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिभागियों को आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के लिए आमंत्रित किया और राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश आर्थिक विकास के प्रगति पथ पर द्रुत गति से अग्रसर है और भारत सरकार की महत्वकांक्षी पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी विज़न को साकार करने के लिए संकल्पित है.

भारत इस अमृत काल में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्‍न पहलुओं में उन्नयन कर विश्व की आर्थिक स्थिति में मुख्य भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प लिया है इसे पूर्ण करने हेतु मध्य प्रदेश संकल्पबद्ध है.

प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने हेतु, वर्ष 2025 को ‘‘उद्योग वर्ष’’ घोषित किया गया है. ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025’ का आयोजन फरवरी में प्रस्तावित है.

‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ में आमंत्रित करने एवं प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने से पहले शनिवार को मुंबई में निवेश समागम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक उद्योगपतियों, काउंसेल जनरल, व्यापार एसोसिएशन एवं फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न प्रतिनिधि रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी, अदित्य बिरला ग्रुप के एच के अग्रवाल जी, वेसल्पन ग्रुप के बी. के. गोएंका, L&T के एस. सुब्रमण्यम, पार्ले एग्रो से शौना चौहान, टाटा केमिकल्स के आर मुकुंदन ने मध्य प्रदेश के इस इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों में नीदरलैंड के काउंसेल जनरल जॉन्ग , मलेशिया के काउंसेल जनरल युसुफ एवं थायलैंड के काउंसेल जनरल डोनविट शरीक हुए.

इसके अलावा, फैडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइज़ेशन, स्टार्टअप्स एवं इंस्टीटुश्नल इन्वेस्टर्स के लगभग 35 से अधिक उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 से अधिक उद्योगपतियों के साथ बैठक की गई.

रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी की तरफ से डिफेंस एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50 हज़ार करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. वेलस्पन समूह के बी.के. गोयनका ने प्लास्टिक, पाइप, इनफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित 8000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की, जो कि 3000 प्रत्यक्ष और 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. कनाडा से आए इन्वेस्टर “एकाग्रता” समूह की Lambton (लंबटन) कंपनी ने 130 मिलियन डॉलर के निवेश के लिए प्रस्ताव पेश किए.

ग्लोबल Institutional इन्वेस्टर्स- Brookfield, CDPQ,Fairfex ने हवाई अड्डे, इंडस्ट्रियल पार्क्स, होटेल्स, नवकरणीय ऊर्जा तथा अन्य आधारभूत ढांचे में निवेश करने के प्रस्ताव दिए.

इस संवादात्मक सत्र का आयोजन मुंबई में करके मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिभागियों को आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के लिए आमंत्रित किया और राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया.

share & View comments